रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के सात दिनी स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के शंखनाद मौके पर एमडीए के वीसी आईएएस श्री अनुभव सिंह ने बतौर मुख्य अतिथि की शिरकत
मुरादाबाद विकास प्राधिकरण- एमडीए के वीसी आईएएस श्री अनुभव सिंह ने तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के एरिदमिया की भव्यता एवम् विविधता की मुक्तकंठ प्रशंसा करते हुए कहा, उन्हें अपने कॉलेज टाइम की यादें ताज़ा हो गईं हैं। उन्होंने मेडिकल के छात्रों के संग अपने कॉलेज जीवन के यादगार अनुभव और किस्से भी साझा किए। श्री अनुभव तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एंड रिसर्च सेंटर की ओर से आयोजित सात दिनी स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के शंखनाद मौके पर बतौर मुख्य अतिथि बोल रहे थे। मुख्य अतिथि ने चित्रकला प्रदर्शनी का विशेष रूप से अवलोकन किया और मेडिकल स्टुडेंट्स की कलात्मक प्रतिभा की सराहना की । इससे पूर्व बतौर मुख्य अतिथि आईएएस श्री अनुभव सिंह, कुलाधिपति श्री सुरेश जैन,डायरेक्टर प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह आदि ने रंग बिरंगी रोशनी के बीच मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन, मशाल जलाकर और गुब्बारे उड़ाकर रिद्धि-सिद्धि भवन में एरिदमिया का रंगारंग आगाज़ किया। दूसरी ओर रात को मेडिकल स्टुडेंट्स को ऑडी में बॉलीवुड फिल्म दे दना दन दिखाई गई।
एरिदमिया के शंखनाद के मौके पर मेडिकल साइंसेज के डीन प्रो. एसके जैन, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, फैकल्टी ऑफ इंजीनियरिंग के डीन प्रो. आरके द्विवेदी, पैथोलॉजी की एचओडी एवम् अरिदमिया- 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी के संग-संग इवेंट्स कॉर्डिनेटर्स आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही।उल्लेखनीय है, एरिदमिया में इंडोर और आउटडोर स्पोर्ट्स के तहत क्रिकेट, फुटबाल, बास्केटबाल, वालीबाल, थ्रोबाल, बॉक्स क्रिकेट, टंग ऑफ वार, खो-खो, कबड्डी, बैडमिंटन, ट्रैक एंड फील्ड, टेबिल-टेनिस, स्कैश, आर्म रेसलिंग, पुश-अप्स, कैरम, चेस आदि, कल्चर इवेंट के तहत गिफ्ट वार्पिंग, ग्लास पेंटिंग, आर्ट एग्जिबेशन, डिबेट, ट्रेजर हंट, पिक्शनरी, कॉमेडी स्किट, कॉमिक बुक मेकिंग, मीम मेकिंग, एड मेकिंग, रील मेकिंग, शिल्पकारी, फोटोग्राफी, जबकि इवनिंग एंड नाइट इवेंट में सोलो डांस, डुएट डांस, ग्रुप डांस, सोलो सिंगिंग, डुएट सिंगिंग, ग्रुप सिंगिंग, टैलेंट हंट, फैशन शो आदि में भावी डॉक्टर्स अपने हुनर का जलवा दिखाएंगे।





