वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन के अध्यक्ष संतोष कुमार रूंगटा और अन्य दृष्टि दिव्यांगों का जयपुर में हुआ सम्मान

World Blind Union President Santosh Kumar Rungta and other visually impaired people were honored in Jaipur

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली/जयपुर : सुप्रीम कोर्ट नई दिल्ली के सीनियर एडवोकेट संतोष कुमार रूंगटा के वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन का अध्यक्ष निर्वाचित होने पर जयपुर के पिंक सिटी प्रैस क्लब में उनका सम्मान किया गया । उल्लेखनीय है कि पिछले चालीस साल से अब तक वर्ल्ड ब्लाइंड यूनियन की अध्यक्षता यूरोपीय देशों के प्रतिनिधियों के हाथ में रही है। पहली बार भारत के संतोष कुमार रूंगटा, इस संस्था के चेयरमैन निर्वाचित हुए हैं जो राजस्थान के झुंझुनू जिले के मूल निवासी हैं ।

राजस्थान नेत्रहीन सेवा संघ के महासचिव जयराम मीणा ने बताया कि सम्मान समारोह में प्रगतिशील मंच संघ के अध्यक्ष पूर्व विधायक जीतराम चौधरी तथा कई गणमान्य समाज सेवी लोगों ने भाग लिया ।

सम्मान समारोह में रूंगटा के साथ ही अन्य दृष्टि दिव्यांगों हस्तियों का राजस्थान प्रशासनिक सेवा में चयनित दो दृष्टि दिव्यांग अधिकारियों तथा वर्ल्ड कप जीत कर आई महिला खिलाड़ी सिमरनजीत कौर का सम्मान भी किया गया । समारोह में प्यौर इंडिया ट्रस्ट के प्रशान्त पाल और पिंकसिटी प्रैस क्लब के अध्यक्ष मुकेश मीणा भी मौजूद थे ।कार्यक्रम का संचालन चन्द्र वीर ने किया।