भारतीय राजदूतावास डबलिन ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की संस्कृति का भव्य प्रदर्शन

Embassy of India, Dublin, hosts grand showcase of culture of Arunachal Pradesh, Manipur and Meghalaya

नीति गोपेन्द्र भट्ट

नई दिल्ली : आयरलैंड में पहली बार, अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की संस्कृति और पर्यटन प्रचार-प्रसार को को समर्पित 19 दिसंबर, 2025 को विशेष कार्यक्रम भारतीय राजदूतावास में आयोजित किया। यह कार्यक्रम राजदूतावास की ‘स्टेट कल्चरल इवेंट सीरीज़’ की पहल का हिस्सा था, जो भारत की सांस्कृतिक और आध्यात्मिक एकता, अविश्वसनीय बहुआयामी विविधताऔर एक भारत श्रेष्ठ भारत के भाव से प्रेरित था। अब तक, राजदूतावास ने 22 राज्यों और 3 केंद्र शासित प्रदेशों पर केंद्रित कार्यक्रम आयोजित किए हैं।

​कार्यक्रम में अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय की समृद्ध ऐतिहासिक, सांस्कृतिक, पाककला, शिल्प और पर्यटन विरासत पर एक मल्टी-मीडिया प्रस्तुति के साथ ही पारंपरिक नृत्य प्रदर्शन जैसे न्यिशी डांस (अरुणाचल प्रदेश), समकालीन फ्यूजन नृत्य “नुंगोले नुंगोले” (मणिपुर), शास्त्रीय नृत्य “राधा अभिसार” (मणिपुर) और खासी नृत्य “सतलक पिरथाई” (मेघालय) और मणिपुरी कविता पाठ और इन राज्यों के पारंपरिक हस्तशिल्प, सांस्कृतिक कलाकृतियों का प्रदर्शन भी शामिल था।

​इस अवसर पर बोलते हुए, आयरलैंड में भारत के राजदूत, श्री अखिलेश मिश्र ने अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय पर पहली बार विशेष प्रस्तुति में राजदूतावास का उत्साहपूर्ण समर्थनकरने के लिए डबलिन में छोटे प्रवासी समुदाय को हार्दिक धन्यवाद दिया। राजदूत मिश्र ने कहा की पूर्वोत्तर राज्यों और उनकी आर्थिक, सामाजिक, इंफ्रास्ट्रक्चर विकास पर भारत सरकार ने विशेष ध्यान दिया हैं। इससे अरुणाचल प्रदेश, मणिपुर और मेघालय के लिए बड़े मौके खुले है कि वे बेहतर ‘एयर कनेक्टिविटी’ का फ़ायदा उठाकर ‘हाई-एंड टूरिस्ट’ को आकर्षित कर सके और अपने ऑर्गेनिक, हर्बल, मेडिसिनल और खाद्य प्रदार्थ निर्यात कर सके। राजदूत मिश्र ने सभी कलाकारों को सहभागिता के लिए प्रशंसा पत्र भी दिए।