माँ-बेटियों के प्यार में सजा चाहत खन्ना का क्रिसमस

Chahat Khanna's Christmas is filled with mother-daughter love

मुंबई (अनिल बेदाग): इस क्रिसमस, अभिनेत्री चाहत खन्ना ने एक बार फिर साबित कर दिया कि खुशियों के लिए बड़े मंच नहीं, बल्कि सच्चे रिश्तों की ज़रूरत होती है। अपनी दो बेटियों के साथ उन्होंने त्योहार को बेहद निजी, शांत और भावनात्मक अंदाज़ में मनाया—जहाँ हर पल प्यार से भरा था।

चाहत के घर में क्रिसमस का जश्न साधारण था, लेकिन भावनाओं से भरपूर। ट्री सजाते हुए बेटियों की उत्सुकता, तोहफे खोलते समय उनकी आँखों की चमक और माँ के साथ बिताया गया निश्चिंत वक्त—इन पलों ने इस दिन को खास बना दिया।

मातृत्व को अपनी सबसे बड़ी उपलब्धि मानने वाली चाहत के लिए यह समय साल का सबसे प्रिय होता है। वह मानती हैं कि बच्चों के साथ बिताया गया हर त्योहार उन्हें ज़िंदगी के असली मायने समझाता है।
फैंस के लिए भी यह जश्न एक खूबसूरत संदेश लेकर आया—कि असली खुशी दिखावे में नहीं, बल्कि रिश्तों की सच्चाई और साथ में छिपी होती है।