टीएमयू एरिदमिया की दिलकश सांझ ने बेकाबू की धड़कनें

The delightful evening of TMU Arrhythmia made the heartbeats go out of control

रविवार दिल्ली नेटवर्क

कल्चरल सांझ को मेडिकल स्टुडेंट्स के मोबाइल्स की फ्लैश से तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी का जगमगा उठा ऑडी, क्रिकेट मैदान से लेकर इंडोर स्टेडियम में स्पोर्ट्स इवेंट्स में भी जबर्दस्त जोर आजमाइश

तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 में समूह गायन, डुएट डांस, क्रिकेट, टेबिल टेनिस, बैडमिंटन, चेस आदि की प्रतियोगिताओं में मेडिकल स्टुडेंट्स ने अपने हुनर का जलवा बिखेरा। समूह गायन में एमबीबीस चतुर्थ वर्ष 2021-22 दम दरा दम दरा मस्त मस्त दरा…, ओ हम दम बिन तेरे क्या जीना…, तू होगा ज़रा पागल, तूने मुझको है चुना…, रूखी रे वो रूखी रे काटे कटे ना…, तेरे बिना बेस्वादी… बेस्वादी रतियां ओ सजना…, तेरी आग में ही जलते, कोयले से हीरा बन के ख़्वाबों में आगे चलके है… तुझे बताना तेरे वास्ते, मेरा इश्क सूफ़ियाना…सरीखे मुहब्बत के सॉन्ग्स गाकर विजेता रहा। एमबीबीएस 2024-25 द्वितीय वर्ष मेरा इश्क सूफियाना…,मैं तेनु समझावां की, ना तेरे बिना लगदा जी…सरीखे गानों को गाकर द्वितीय स्थान पर रहा, जबकि एमबीबीएस प्रथम वर्ष 2025-26 छल्ला की लब दा फिरे, यारों ओहदा घर केड़ा, लोकन तो पुछ्दा फिरे, छल्ला हंसदा फिरे छल्ला रौंदा फिरे… गीत गाकर तृतीय स्थान पर रहा। कल्चरल इवेंट के दौरान मेडिकल स्टुडेंट्स के मोबाइल्स की फ्लैश से ऑडी जगमगा उठा। स्टुडेंट्स अपने पसंदीदा गीतों और नृत्य को कैमरे में कैद करते हुए झूमते नज़र आए। इससे पूर्व टीएमयू के ऑडिटोरियम में मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलन के संग कल्चरल इवेंट का शंखनाद हुआ। इस मौके पर मेडिकल साइंसेज के डीन प्रो. एसके जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, पैथोलॉजी की एचओडी एवम् अरिदमिया- 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी, डॉ. रूपा राज, डॉ सीके झकमोला, डॉ.बबलू कुमार गौर, डॉ. नेहा, डॉ. अदिति आदि की गरिमामयी मौजूदगी रही। इससे पूर्व मेडिकल स्टुडेंट्स ने प्रो. सीमा अवस्थी समेत अपने टीचर्स और मेहमानों को बुके देकर गर्मजोशी से स्वागत किया। एरिदमिया के तहत मेडिकल कॉलेज की फैकल्टीज़ एंड स्टुडेंट्स ने टीएमयू कैंपस में वृक्षारोपण भी किया।

डुएट डांस में एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की कृति एवम् कशिश विजेता बनीं। एमबीबीएस तृतीय वर्ष की दिविश एवम् तिया सेकेंड और एमबीबीएस चतुर्थ वर्ष की स्वाति एवम् वैष्णवी थर्ड स्थान पर रही। कविता पाठ में एमबीबीएस फोर्थ ईयर के निपुर ने बाजी मारी। एमबीबीएस थर्ड ईयर के अनुज द्वितीय और थर्ड ईयर की माही थर्ड स्थान पर रही। दूसरी ओर स्पोर्ट्स प्रतियोगिताओं के तहत क्रिकेट के मुकाबले में एमबीबीएस सेकेंड ईयर ने एमबीबीएस फर्स्ट ईयर को 8 विकेट से हराया। पहले बल्लेबाजी करते हुए फर्स्ट ईयर की टीम ने 15 ओवर में 06 विकेट खोकर 113 रन बनाए। लक्ष्य का पीछा करते हुए सेकेंड ईयर की टीम ने 12.1 ओवर में दो विकेट के नुकसान पर ही 117 रन बनाकर आसानी से जीत हासिल कर ली। सेकेंड ईयर के प्रिंस प्लेयर ऑफ द मैच रहे, जिन्होंने 37 गेंदों पर 57 रनों की शानदार पारी खेली। दूसरे मुकाबले में एमबीबीएस 2023-24 बैच ने एमबीबीएस इंटर्न्स को 8 विकेट से पराजित किया। इंटर्न्स की टीम 15 ओवर में 07 विकेट खोकर मात्र 85 रन ही बना सकी। लक्ष्य का पीछा करते हुए 2023-24 बैच ने 10.4 ओवर में मात्र दो विकेट गवांकर 91 रनों के संग जीत दर्ज की। मैच में घातक गेंदबाजी के लिए राहुल सिंह को प्लेयर ऑफ द मैच चुना गया, जिन्होंने 3 ओवर में 7 रन देकर 3 विकेट चटकाए।