राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी लंबित प्रश्नों पर गंभीर

Rajasthan Assembly Speaker Vasudev Devnani serious on pending questions

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी विधानसभा में लंबित प्रश्नों पर बहुत गंभीर है। देवनानी ने पिछली और वर्तमान विधानसभा के लंबित प्रश्नों को लेकर नए साल में 2 जनवरी 2026 को सुबह 11 बजे सभी विभागों के सचिवों की एक बैठक बुलाई है ।

इस बैठक का उद्देश्य आगामी बजट सत्र से पूर्व 15वीं और 16 वीं विधानसभा के सभी लंबित प्रश्नों, प्रस्तावों और आश्वासनों आदि सभी लंबित प्रकरणों का अनिवार्य रूप से निस्तारण करवाया जाना है ।

विधानसभाध्यक्ष देवनानी की अध्यक्षता में होने वाली इस बैठक में राज्य के मुख्य सचिव, सभी विभागों के अतिरिक्त मुख्य सचिव, प्रमुख शासन सचिव और शासन सचिव मौजूद रहेंगे ।सभी विभागों के प्रमुखों को लंबित प्रश्नों की जानकारी के साथ व्यक्तिश बैठक में उपस्थित रहने के निर्देश दिए गए है ।

विधानसभा सचिवालय की तरफ से मुख्य सचिव से भी लंबित प्रश्नों का निस्तारण के लिए विशेष ध्यान देते हुए इन सभी लंबित प्रश्नों का निस्तारण अनिवार्य रूप से कराने का अनुरोध किया गया है।

साथ ही विधानसभा की ओर से सभी विभागों को निर्देश प्रदान किए गए है कि विधानसभा के आगामी बजट सत्र से पूर्व 15वीं और 16 वीं विधानसभा के लंबित प्रश्नों, प्रस्तावों और आश्वासनों आदि पर विशेष ध्यान रखते हुए सभी लंबित प्रकरणों का निस्तारण अनिवार्य रूप से करवाया जाए ।