आयुष म्हात्रे अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप में भारत के कप्तान होंगे, मल्होत्रा उपकप्तान

Ayush Mhatre will captain India in the Under-19 Cricket World Cup, Malhotra will be the vice-captain

वैभव सूर्यवंशी द. अफ्रीका दौरे पर भारत अंडर 19 के कप्तान

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : सलामी बल्लेबाज आयुष म्हात्रे जिम्बाब्वे में 15 जनवरी से 6 फरवरी, 2026 तक होने वाले आईसीसी अंडर 19 पुरुष क्रिकेट विश्व कप 2026 में पांच बार के चैंपियन भारत (2000, 2008, 2012, 2018, 2022) के कप्तान होगे जबकि बाएं हाथ के बल्लेबाज विहान मल्होत्रा टीम के उपकप्तान होंगे। अपनी विस्फोटक बल्लेबाजी के लिए ख्यात 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी पर जिम्बाब्वे में होने वाले अंडर 19 विश्व कप भारत अंडर 19 टीम के तीन वन डे मैचों की सीरीज में सभी की निगाहें रहेंगी। कलाई में चोट के कारण अंडर 19 विश्व कप के लिए चुने गए कप्तान आयुष म्हात्रे और उपकप्तान दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर नहीं जाएंगे। दक्षिण अफ्रीकी दौरे पर युवराज गोहिल, राहुल कुमार को भारत अंडर 19 टीम में चुना गया जबकि वैभव सूर्यवंशी को कप्तानी की जिम्मेदारी सौंपी गई। जब भारतीय अंडर 19 टीम दक्षिण अफ्रीका के दौरे पर रहेगी तब अंडर 19 विश्व कप के लिए भारत अंडर 19 के कप्तान चुने गए म्हात्रे और उपकप्तान मल्होत्रा बीसीसीआई के सेंटर ऑफ एक्सिलेंस में जाकर अपना इलाज कराएंगे और इसके बाद जिम्बाब्वे ये दोनों अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप से भारती टीम से जुड़ेंगे।

अंडर 19 विश्व कप में 16 टीम शिरकत करेंगी जिन्हें चार चार टीमों के चार ग्रुप में बाटा गया है। भारत ग्रुप बी में न्यूजीलैंड, अमेरिका व बांग्लादेश के साथ ग्रुप बी में है। भारत अपना अभियान क्वींस स्पोटर्स क्लब बुलवायो में 15 जनवरी को अमेरिका के खिलाफ मैच से करेगा और फिर 17 जनवरी को बांग्लादेश से और फिर अंतिम ग्रुप मैच न्यूजीलैंड के खिलाफ24 जनवरी को खेलेगा। भारत अंडर 19 टीम अंडर 19 विश्व कप से पहले दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ उसके घर में विलमोर में तीन वन डे मैचों- पहला वन डे 3 जनवरी को, दूसरा वन डे पांच जनवरी को और तीसरा व आखिरी वन डे सात जनवरी को खेलेगी

भारत की अंडर 19 पुरुष क्रिकेट के लिए चुनी गई टीम है :
आयुष म्हात्रे(कप्तान), विहान मल्होत्रा (उपकप्तान) ,वैभव सूर्यवंशी, वेदांत त्रिवेदी, आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान, दीपेश देवेंद्रन, मोहम्मद इनान, एरोन जॉर्ज, अभिज्ञान कुंडू(विकेटकीपर) किशन कुमार सिह,उद्धव मोहन, हेनिल पटेल, खिलन पटेल, हरवंश सिंह (विकेटकीपर)।

दक्षिण अफ्रीका दौरे के लिए भारत अंडर 19 टीम है: वैभव सूर्यवंशी (कप्तान), एरोन जॉर्ज (उपकप्तान), वेदांत त्रिवेदी, अभिज्ञान कुंडू (विकेटकीपर), हरवंश सिंह (विकेटकीपर), आर एस अंबरीश, कनिष्क चौहान खिलन पटेल, मोहम्मन इनान, हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन, किशन कुमार सिंह, उद्धव मोहन, युवराज गोहिल, राहुल कुमार।