हम मौजूदा महिला एचआईएल में पूरे जोश से खेलेंगे : सलीमा टेटे

We will play with full enthusiasm in the ongoing Women's HIL: Salima Tete

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मिडफील्डर सह कप्तान भारत की सलीमा टेटे की अगुआई में जेएसड्बल्यू सूरमा हॉकी क्लब 2025-26 महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) में श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ अपने अभियान का आगाज करेगी। सलीमा टेटे ने कहा, ‘हमारी टीम को पिछले सीजन में अपने प्रदर्शन से खासी मजबूती मिली है। हम मौजूदा महिला एचआईएल में चौकस होकर खेलने के बजाय हम पूरे जोश के साथ खेलेंगे। हमें मालूम है जब हम एक इकाई के रूप में खेलते हैं तो हम क्या कुछ कर सकते हैं। हमें अपनी क्षमता मालूम है और यही हमें खुल कर खेलने का मौका देता है। हमारी योजना अपने मन की आवाज सुनकर पूरे मैच में प्रतिद्वंद्वी को कड़ी टक्कर देने की है।’

जेएसड्ब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की सह कप्तान गोलरक्षक सविता का मानना शुरू के मैचों से ही हमारी टीम के असल चरित्र का मालूम पड़ जाएगा। सविता ने कहा, ‘ पहला मैच में एकदम शानदार खेल की बजाय आपको एक इकाई के रूप में मुस्तैदी दिखाने की जरूरत होती है। पहले मैच में अहम यह है कि आप दबाव में एक दूसरे से किस तरह संवाद करते हैं और अपनी गलतियों के सबक ले किस तरह संभलते हैं। हम यदि बतौर टीम धैर्य से खेल एक दूसरे के साथ सही ढंग से कदम ताल करते हैं तो अच्छे नतीजे मिलते हैं।

जेएसड्बल्यू सूरमा हॉकी क्लब के हेड कोच जूड मेंजेज ने कहा, ‘हमारी टीम में जीत की भूख बरकरार है और पूरी तरह परिपक्व है। हमारी टीम ने पूरी शिद्दत से अभ्यास किया है। हमारी खिलाड़ी यह जानती हैं कि खेल में निरंतरता अनुशासन और पूरी शिद्दत से अभ्यास करने में आती है न कि शॉर्टकट से। हमारा फोकस अपना खेल खेलने पर है।‘