सूरमा हॉकी क्लब व एसजी पाइपर्स पुरुष एचआईएल 2026 में खिताब के प्रमुख दावेदार के रूप उतरेंगे

Surma Hockey Club and SG Pipers Men will enter HIL 2026 as the main title contenders

सूरमा का जोर अनुशासन और डी के भीतर हावी रहने पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के कप्तान और दुनिया के बेहतरीन ड्रैग फ्लिकरों और फुलबैक में से एक हरमनप्रीत सिंह की अगुआई वाली जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब और भरोसेमंद फुलबैक जर्मनप्रीत सिंह की कप्तानी में उतरने वाली एसजी पाइपर्स अपनी अपनी अलग सोच के बावजूद पुरुष हीरो हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में खिताब के मजबूत दावेदार के रूप में उतरेंगे। सूरमा क्लब अपने जांचे परखे अंतर्राष्ट्रीय खिलाड़ियों के कोर ग्रुप पर भरोसा कर एक मजबूत दबंग टीम के रूप में अपना अभियान चेन्नै में 4 जनवरी को मौजूदा चैंपियन श्राची बंगाल टाइगर्स के खिलाफ करेगा। वहीं अपनी टीम को पुनर्गठित कर एसजी पाइपर्स ने स्थानीय प्रतिभाओं को एक प्रतिस्पर्धी और संतुलित इकाई में तैयार करने पर ध्यान लगा एक नई दिशा का विकल्प चुना है।
सूरमा के हमलों का दारोमदार आकाशदीप व कासिम पर
जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब पंजाब और हरियाणा के हॉकी गढ़ की नुमाइंदगी करता है। पिछले सीजन में तीसरे स्थान पर रही जेएसडब्ल्यू सूरमा हॉकी क्लब की टीम 2026 की एचआईएल में अपना प्रदर्शन बेहतर करने के मकसद से उतरेगी। चीफ कोच फिलिप गोल्डनबर्ग व मेंटर सरदार सिंह के मार्गदर्शन में सूरमा हॉकी क्लब ने मजबूत लीडरशिप कोर को बरकरार रखा है और जिसका जोर अनुशासन और डी के भीतर हावी रहने पर रहेगा। सूरमा क्लब की कप्तानी भारत के 250 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेच चुके ड्रैग फ्लिकर हरमनप्रीत सिंह संभालेंगे जबकि उसके किले की चौकसी का जिम्मा बेल्जियम के गोलरक्षक विंसेंट वनाश पर होगा जबकि उसकी रक्षापंक्ति की कमान कप्तान हरमनप्रीत सिंह के साथ उन्हीं की तरह ड्रैग फ्लिकर और ऑस्ट्रेलिया के लिए 230 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल कर 121 गोल कर चुके फुलबैक जेरमी हेवर्ड संभालेंगे। सूरमा की मध्यपंक्ति का जिम्मा बेल्जियम के विक्टर वेंगनेज और भारत के चतुर विवेक सागर प्रसाद पर होगा। सूरमा के हमलों का दारोमदार अनुभवी स्ट्राइकर यूपी रु्द्राज (अब एचआईएल गवर्निंग काउंसिल ) से ट्रेड किए आकाशदीप सिंह और दक्षिण अफ्रीका के डयन कासिम पर रहेगा।
सूरमा हॉकी क्लब की टीम : विंसेंट वनाश (बेल्जियम गोलरक्षक), मोहित एचएस(गोलरक्षक), हरमनप्रीत सिंह, जेरमी हेवर्ड (ऑस्ट्रेलिया), गुरिंदर सिंह, सुखविंदर सिंह, प्रदीप मंडल, विक्टर वेगनेज (बेल्जियम),विवेक सागर प्रसाद, हरजीत सिंह, मनिंदर सिंह, जीतपाल, निकोलस डेला टोरे (अर्जेंटीना),निकोलस कीनन (अर्जेंटीना), डयन कासिम ( दक्षिण अफ्रीका), निकोलस पांसले (बेल्जियम), गुरजंट सिंह , पवन राजभर, आकाशदीप सिंह , प्रभजोत सिंह।
फुलबैक जर्मनप्रीत, वरुण व रूपिंदर है पाइपर्स की ताकत
कई बदलावों के साथ उतरने वाली एस जी पाइपर्स भारत के लिए 142 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल चुके फुलबैक जर्मनप्रीत की कप्तानी में अपना अभियान एचआईएल गवर्निंग काउंसिल के खिलाफ पांच जनवरी को चेन्नै में खेल कर करेगी। एसजी पाइपर्स ने बढ़िया प्रदर्शन के मकसद से पिछले लगातार दो ओलंपिक में भारत को कांसा दिलाने के बाद अंतर्राष्ट्रीय हॉकी को अलविदा कह चुके गोलरक्षक पीआर श्रीजेश को अपना डायरेक्टर और टिम ओडनालेर को अपना हेड कोच नियुक्त किया है। एसजी पाइपर्स की रक्षापंक्ति का जिम्मा उसकी ताकत कप्तान फुलबैक जर्मनप्रीत सिंह और ड्रैग फ्लिकर वरुण कुमार व रूपिंदर पाल सिंह संभालेंगे जबकि उसके गोल की चौकसी की जिम्मेदारी अर्जेंटीनी गोलरक्षक टॉमस सांतियागो संभालेंगे। वेल्स के मिडफील्डर जैकब ड्रैपर को शामिल किए जाने से एसजी पाइपर्स की मध्यपंक्ति मजबूत हुई है। साथ ही स्ट्राइकर अर्जेंटीना के सीनियर टीम के 41 अंतर्राष्ट्रीय गोल करने वाले स्ट्राइकर टॉमस डॉमने के साथ 2025 जूनियर हॉकी विश्व कप में भारत के नौजवान स्ट्राइकर के रूप में उभरे दिलराज सिंह पर एसजी पाइपर्स के लिए गोल करने का जिम्मा रहेगा।
एसजी पाइपर्स टीम : टॉमस सांतियागो (अर्जेंटीना), पवन मलिक , जर्मनप्रीत सिंह, वरुण कुमार, रूपिंदर पाल सिंह, गैरेथ फुर्लांग (वेल्स), ब्रैम वान बैटम (नीदरलैंड), रोहित, मंजीत राठी, जैकब ड्रैपर (वेल्स), राज कुमार पाल, शमशेर सिंह,अंकित पाल, थॉकचेम किंगसन सिंह, की विलियट (ऑस्ट्रेलिया), टॉमस डॉमने (अर्जेंटीना), रोमन दवकोत (बेल्जियम), दिलराज सिंह, आदित्य लालगे, सौरभ आनंद कुशवाहा।