रविवार दिल्ली नेटवर्क
- कुलाधिपति श्री सुरेश जैन एवम् फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने दिया मंगल आशीर्वाद
- डॉ. शेफाली सिंह चौहान ने स्टुडेंट्स को दायित्व, सेवा-भाव का कराया स्मरण
- टीएमयू एरिदमिया के फैशन शो में मानिक शहरावत और वंशिका शर्मा अव्वल
- टैलेंट एंड हंट में एमबीबीएस बैच 2025-26 के आर्यन लाखर ने मारी बाजी
- स्टुडेंट्स खुशी जैन और कशिश जैन ने शॉ टॉपर के खिताब पर किया कब्जा
- एरिदमिया 2025 में बेस्ट वॉक के टाइटल से नवाजे गए तिथि और कृष्णगी
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद के मेडिकल कॉलेज एड रिसर्च सेंटर के स्पोर्ट्स, क्लचरल एंड टैलेंट इवेंट- एरिदमिया 2025 के फैशन शो की ब्वायज़ प्रतियोगिता में एमबीबीएस थर्ड ईयर 2023-24 के मानिक शहरावत- अश्वथामा, जबकि गर्ल्स में एमबीबीएस थर्ड ईयर की वंशिका शर्मा- एथेना विजेता रहीं। टैलेंट एंड हंट प्रतियोगिता में एमबीबीएस बैच 2025-26 के आर्यन लाखर विजेता रहे। ओजी फाइनल ईयर 2024-25 की खुशी जैन- क्वीन ऑफ हार्ट्स और ओजी फाइनल ईयर 2021-22 की कशिश जैन- हार्ले क्वीन ने शॉ टॉपर का खिताब अपने नाम किया। बेस्ट वॉक का टाइटल ओजी फाइनल ईयर 2021-22 की तिथि- मां गंगा और नेपो फाइनल ईयर 2022-23 की कृष्णगी- राधा रानी को मिला। इससे पूर्व कुलाधिपति श्री सुरेश जैन, मुरादाबाद की जिला पंचायत अध्यक्षा डॉ. शेफाली सिंह चौहान ने बतौर मुख्य अतिथि, फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन, निदेशक प्रशासन श्री अभिषेक कपूर, मेडिकल साइंसेज के डीन प्रो. एसके जैन, मेडिकल कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. एनके सिंह, वाइस प्रिंसिपल प्रो. प्रीथपाल सिंह मटरेजा, फैकल्टी ऑफ पैथोलॉजी की एचओडी एवम् एरिदमिया- 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी आदि ने मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्जवलित करके ऑडी में कार्यक्रम का श्रीगणेश किया। इस मौके पर डायरेक्टर ऑॅफ फाइनेंस श्री गौरव अग्रवाल, चीफ वॉर्डन श्री विपिन जैन आदि की उल्लेखनीय मौजूदगी रही।
कुलाधिपति श्री सुरेश जैन एवम् फर्स्ट लेडी श्रीमती वीना जैन ने पैथोलॉजी की एचओडी एवम् एरिदमिया- 2025 की कन्वीनर प्रो. सीमा अवस्थी को अविस्मरणीय प्रोग्राम के लिए दिल की गहराइयों से बधाई देते हुए कहा, तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी के भावी डॉक्टर्स के टैलेंट्स की कायल है। मुख्य अतिथि डॉ. शेफाली सिंह चौहान ने टीएमयू के मेडिकल स्टुडेंट्स को चिकित्सा जगत के प्रति उनके दायित्व, सेवा-भाव एवम् नैतिक जिम्मेदारियों का स्मरण कराया। उन्होंने स्टुडेंट्स को समाज के प्रति समर्पित एवम् संवेदनशील चिकित्सक बनने का संदेश दिया। ब्वायज़ के फैशन शो में थर्ड ईयर के 2023-24 चिराग सिकरी- अर्जुन द्वितीय, जबकि फर्स्ट ईयर 2025-26 के आर्यन कुमार मिश्रा- वैंपायर तृतीय स्थान पर रहे। गर्ल्स के फैशन शो में ओजी फाइनल ईयर 2021-22 की धान्या शुक्ला- मां दुर्गा ने दूसरा और नेपो फाइनल ईयर 2022-23 की यूविका सचान- देवी गैया ने तीसरा स्थान प्राप्त किया। टैलेंट एंड हंट प्रतियोगिता में बैच 2023-24 के आनन्द खेरा, सक्षम यादव और मनन सिंह दूसरे स्थान पर रहे। बैच 2024-25 की हिमानी गुप्ता और भूमिका ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।





