उर्वशी रौतेला ने बिस्मिल के साथ किया न्यू ईयर का जश्न
मुंबई (अनिल बेदाग) : नए साल की पहली रात बॉलीवुड की चमक और म्यूजिक की धड़कन के नाम रही, जब ग्लोबल सुपरस्टार उर्वशी रौतेला ने सिंगर-परफॉर्मर बिस्मिल के साथ न्यू ईयर ईव सेलिब्रेट किया। जैसे ही आधी रात का जश्न शुरू हुआ, दोनों की साथ मौजूदगी की तस्वीरें और वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो गए और चर्चाओं का सिलसिला चल पड़ा।
हमेशा की तरह उर्वशी अपने ग्लैमरस अंदाज़ में नज़र आईं, वहीं बिस्मिल के चेहरे पर सहज मुस्कान और सादगी दिखाई दी। दोनों की बॉन्डिंग ने फैंस और एंटरटेनमेंट पेजेज का ध्यान तुरंत खींच लिया। हालांकि इस मुलाकात को लेकर किसी तरह का आधिकारिक बयान सामने नहीं आया, लेकिन कयासों का बाज़ार ज़रूर गर्म हो गया।
सूत्रों के अनुसार यह जश्न बेहद निजी और खुशनुमा था, जहां संगीत, दोस्तों और हल्के-फुल्के माहौल में नए साल का स्वागत किया गया। नए साल की शुरुआत में उर्वशी और बिस्मिल की यह साथ मौजूदगी 2025 की पहली बड़ी सुर्खियों में शामिल हो गई।





