सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के नौजवान तेज गेंदबाज हर्षित राणा के गेंद से ‘चौके’ और कप्तान ऋषभ पंत और सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य के तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत दिल्ली की टीम सेना को बेंगलुरू के बाहर स्थित बीसीसीआई सेंटर ऑफ एक्सिलेंस (सीओई) में शनिवार को आठ विकेट से हरा कर वन डे विजय हजार ट्रॉफी इलीट ग्रुप डी में जीत की राह पर वापस लौट आई। दिल्ली की पांच मैचों में यह चौथी जीत है।
दिल्ली के तेज गेंदबाज हर्षित राणा(4/47) और प्रिंस यादव (3/28) ने शुरुआती और बीच के ओवर में कहर बरपा आपस में सात विकेट बांट पहले बल्लेबाजी की दावत पाने वाली सेना की टीम को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर विकास हथवाला(26रन, 55 गेंद, दो चौके) की इरफान अली (17 रन, 50 गेंद, दो चौके) के साथ चौथे विकेट की पारी की सबसे बड़ी 37 रन की भागीदारी और निचले क्रम में कप्तान पुलकित नारंग (22 रन, 37 गेंद, दो चौके), पूनम पूनिया (23 रन, 28 गेंद, एक छक्का, तीन चौके) व राज बहादुर पाल (25 रन, 21 गेंद, तीन छक्के) की उपयोगी पारियों के बावजूद 42.5 ओवरों में 178 पर समेट दिया। हर्षित राणा ने सेना के सलामी बल्लेबाज सागर दहिया (4 रन, 3 गेंद, एक चौका) को बोल्ड कर उसे पहला झटका देने के बाद इरफान अली को भी बोल्ड कर उनकी व हथवाला की भागीदारी को तोड़ कर सेना का स्कोर तीन विकेट पर 61 रन करने के बाद निचले क्रम में आदित्य कुमार(7 रन, 8 गेंद।, एक छक्का) को कप्तान विकेटकीपर ऋषभ पंत के हाथों कैच कराने के बाद पीएस पूनिया को आयुष बड़ोनी के हाथों कैच कर पारी का चौथा विकेट ले सेना का स्कोर 41 वें ओवर में 9 विकेट पर 165 कर दिया। वहीं तेज गेंदबाज प्रिंस यादव ने विकास हथवाला को एलबीडब्ल्यू आउट करने के बाद विकेटकीपर नकुल शर्मा (13 रन, 23 गेंद, एक छक्का) को बोल्ड किया और फिर राज बहादुर पाल को कप्तान ऋषभ पंत के हाथोकैच करा कर अपना तीसरा विकेट चटका कर सेना की पारी 43 वें ओवर में समेट दी।
जवाब मे प्रियांश आर्य की नीतिश राणा (32 रन, 33 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ तेजी से दूसरे विकेट के लिए 93 और कप्तान ऋषभ पंत के साथ तीसरे विकेट की 51 गेंदों में 85 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत दिल्ली ने 19.4 ओवर में दो विकेट पर 182 रन बनाकर मैच जीत लिया। प्रियांश आर्य 45 गेंद खेल तीन छक्कों और नौ चौकों की मदद से 72 और कप्तान ऋषभ पंत 37 गेंद खेल छह छक्कों और चार चौकों की मदद से 67 रन बनाकर अविजित रहे। प्रियांश ने सेना के तेज गेंदबाज नितिन यादव, आदित्य कुमार और राज बहादुर पाल की गेंदों पर तीन तीन चौके जड़ने के साथ तेज गेंदबाज पूनम पूनिया की गेंदों पर दो तथा राज बहादुर की गेद पर एक छक्का जड़ा। वहीं कप्तान ऋषभ पंत ने तीन छक्के सेना के कप्तान ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग, दो छक्के तेज गेंदबाज नितिन यादव और एक छक्का आदित्य कुमार की गेंद पर जड़ा। साथ ही उन्होंने नितिन यादव की गेंद पर एक चौका और आदित्य की गेंदों पर तीन चौके भी जड़े। सलामी बल्लेबाज सार्थक रंजन (4 रन, 4 गेंद, एक चौका) दिल्ली की पारी की नितिन यादव द्वारा फेंकी चौथी गेंद पर बदलू खिलाड़ी एपी शर्मा को कैच थमा आउट हो पैवेलियन लौटे और दिल्ली ने पहला विकेट चार रन पर खो दिया। सलामी बल्लेबाज प्रियांश आर्य ने नीतिश राणा (32 रन, 33 गेंद, एक छक्का, पांच चौके) के साथ तेजी से दूसरे विकेट के लिए 93 रन जोड़ कर दिल्ली के स्कोर को 97 रन पर पहुंचाया था तभी नीतिश सेना के कप्तान ऑफ स्पिनर पुलकित नारंग की फ्लाइट से परास्त हो गए और विकेटकीपर नकुल शर्मा ने उन्हें स्टंप आउट कर दिया। सार्थक रंजन लगातार दूसरे मैच में दहाई के अंक तक पहुंचे बिना आउट हुए और उन्हें दिल्ली की एकादश में शामिल करने का फैसला जरूर सवालों के घेरे में है।
अर्शदीप के गेंद से ‘पंजे’ से पंजाब की बड़ी जीत : भारत के बाएं हाथ के नौजवान तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह (5/34) के गेंद से ‘पंजे’ और कप्तान विकेटकीपर प्रभसिमरन सिंह (53 रन, 26 गेंद, पांच छक्के, चार चौके) के तूफानी अविजित अर्द्धशतक की बदौलत बदौलत पंजाब (बिना क्षति 6 ओवर में 81 रन) ने मणिपुर को जयपुर में विजय हजारे ट्रॉफी क्रिकेट इलीट ग्रुप सी मैच में दस विकेट से हरा कर पांच मैचों में चौथी जीत दर्ज की।





