सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : ड्रैग फ्लिकर अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स और बॉबी सिंह धामी द्वारा आखिरी क्वॉर्टर में दागे एक एक गोल की बदौलत वेदांता कलिंगा लांसर्स बृहस्पतिवार को श्राची बंगाल टाइगर्स को चेन्ने में पुरुष हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2026 में 2-1 से हरा कर दूसरे स्थान पर पहुंच गई। बंगाल टाइगर्स के लिए इकलौता गोल खेल खत्म होने से चार मिनट पहले अफ्फान यूसुफ ने दागा। शुरू के तीन क्वॉर्टर में दोनों ही टीमें गोल करने के लिए तरसती रही।
कलिंगा लांसर्स ने आक्रामक अंदाज में आगाज किया और उसके स्ट्राइकर बराबर डी में घुसने में कामयाब रहने के बावजूद बंगाल टाइगर्स के गोलरक्षक डेविड कर को छकाने में नाकाम रहे। बंगाल टाइगर्स ने दूसरे क्वॉर्टर में दबाव बनाया और कलिंगा लांसर्स के गोल पर चार जोरदार हमले बोलने के बावजूद गोल करने में कामयाब नहीं हो सके। बंगाल टाइगर्स के गोलक्षक चौथे क्वॉर्टर के शुरू में भी जोरदार बचाव कर कलिंगा लांसर्स को गोल करने से रोके रखा, अलेक्जेंडर हेंड्रिक्स ने मच के 52 वें मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर गोल कर अंतत: वेदांता कलिंगा लांसर्स कर खााता खोला। अफ्फान यूसुफ ने चार मिनट बाद एनरिक गोंजालेज के लंबे पास पर गेंद को डी के भीतर संभाल कर गोल कर बंगाल टाइगर्स को एक एक की बराबरी दिला दी। बॉबी सिंह धामी ने अगले ही मिनट पेनल्टी कॉर्नर पर लौटती गेंद को गोल में डाल कर कलिंगा लांसर्स को 2-1 से आगे कर दिया। कलिंगा लांसर्स अतनी बढ़त बरकरार रखते हुए यह मैच जीत के साथ अंक तालिका में दूसरे स्थान पर पहुंच गई।





