- इस बार महिला हॉकी इंडिया लीग को मिलेगा नया चैंपियन
- एसजी पाइपर्स के सामने बंगाल टाइगर्स की वंदना को रोकने की चुनौती
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : तेज तर्रार स्ट्राइकर नवनीत कौर की अगुआई वाली एसजी पाइपर्स और अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया की कप्तानी में उतरने वाली श्राची बंगाल टाइगर्स के बीच महिला हॉकी इंडिया लीग (एचआईएल) 2025-26 के फाइनल में शनिवार को बेहद रोमांचक मुकाबले की उम्मीद है। एस जी पाइपर्स और श्राची बंगाल टाइगर्स करीब एक सी शैली से खेलने वाली बराबरी की दो टीमों के बीच मरांग गोमके जयपाल सिंह एस्ट्रो टर्फ हॉकी स्टेडियम में खेले जाने वाले फाइनल में जीते चाहे जो कोई इस बार इस महिला एचआईएल को नया चैंपियन मिलेगा। एसजी पाइपर्स की ताकत उसकी कप्तान और तेज तर्रार स्ट्राइकर उसके लिए सबसे ज्यादा चार गोल करने वाली कप्तान नवनीत कौर है। वहीं बंगाल टाइगर्स की अपनी कप्तान स्ट्राइकर वंदना कटारिया और पेनल्टी कॉर्नर पर पांच गोल करने वाली ड्रैग फ्लिकर ऑगस्टिना ग्रोजीलनी पर भरोसा कर फाइनल में खेलने उतरेगी। एस जी पाइपर्स के सामने बंगाल टाइगर्स की कप्तान वंदना कटारिया को मैदानी गोल करने से रोकने के साथ उसे पेनल्टी कॉर्नर बनाने से रोकने की चुनौती होगी। लीग में आंकड़े एस जी पाइपर्स के हक में रहे। एसजी पाइपर्स लीग (11 गोल) रांची रॉयल्स (13 गोल) के बाद सबसे ज्यादा गोल दागने में दूसरे स्थान पर रही। एस जी पाइपर्स की कप्तान नवनीत कौर ने उसके लिए लीग में सबसे ज्यादा चार गोल किए जबकि उसके लिए लोला रिरा ने तीन और सुनिलिता टोपो ने दो गोल किए है जबकि ज्योति सिंह मारिया टेरेसा वियांची ने भी गोल किया। एस जी पाइपर्स ने लीग चरण में नौ गोल खाए।
लीग चरण में श्राची बंगाल टाइगर्स ने अब तक केवल सात गोल किए है और इनमें से पांच उसकी ड्रैग फ्लिकर ऑगस्टिना ग्रोजीलनी ने पेनल्टी कॉर्नर पर किए। अनुभवी स्ट्राइकर वंदना कटारिया की अगुआई वाली बंगाल टाइगर्स के पास फाइनल के लिए जरूरी अनुभव है। वहीं एसजी पाइपर्स के लिए सबसे ज्यादा चार गोल उसकी कप्तान स्ट्राइकर नवनीत कौर ने दागे हैं।
एसजी पाइपर्स ने कुल 11 अंकों के साथ अंक तालिका मे शीर्ष पर रहकर फाइनल में सथान पाया। बंगाल टाइगर्स की टीम ने दो जीत निर्धारित समय में दो जीत शूटआउट में हासिल कर दस अंकों के साथ नौ अंक पाने वाली रांची रॉयल्स को तीसरे स्थान पर धकेल कर फाइनल में स्थान बनाया। बंगाल टाइगर्स ने लीग में पहले मैच में एस जी पाइपर्स को निर्धारित समय में तीन तीन की बराबरी के बाद उस शूटआउट 4-3 से और दूसरे में निर्धारित समय में गोलरहित बराबरी के बाद उसे सडनडेथ शूटआउट मे 7-6 से हराया।
फोकस अब चैंपियन बनने पर : नवनीत कौर
अपनी टीम के फाइनल तक के सफर पर बंगाल टाइगर्स की कप्तान वंदना कटारिया ने कहा,‘ हमारे कोच का शुरू से ही संदेश साफ था। हमारे कोच दीपक ठाकुर ने साफ किया था कि वह हमें खिताब के लिए खेलते देखना चाहते हैं। हमारी खिलाड़ी पूरी महिला एचआईएल में ही खिताब जीतने की सोच से ही खेले। वह पिछले सीजन पुरुष टीम को खिताब जिता चुके हैं और अब हमारी महिला टीम को खिताब जिताना चाहते हैं। मैच दर मैच हमारा खेल बेहतर हुआ है और अब जरूरत लगातार अच्छा खेल जारी रखने की है। हम पूरे सीजन इसी सोच के साथ खेले हैं। हमारी टीम के बीच गजब का एका है और हम एक दूसरे के खेल को समझते हैं। हमारा फोकस अब चैंपियन बनने पर है।’
- हम ट्रॉफी जीतने को बेताब : नवनीत कौर
वहीं एसजी पाइपर्स के फाइनल के सफर पर उसकी कप्तान नवनीत कौर ने कहा, ‘हमारा मौजूदा महिला एचआईएल के फाइनल तक का सफर शानदार रहा है। हमारी टीम का फाइनल में पहुंचना इस बात की गवाही देता है कि हमारी खिलाड़ी ने पूरी मेहनत की है। पिछले सीजन में आखिरी स्थान पर रहने के बाद इस बार अंक तालिका में शीर्ष पर रह कर फाइनल में स्थान बनाना शानदार अहसास है। हमारी टीम ने बेखौफ और आक्रामक हॉकी खेली है और हमारा मकसद खिताब के साथ समापन करना है। हमारी टीम विश्वास से भरी है और ट्रॉफी जीतने को बेताब है।’
रांची रॉयल्स को महिला हॉकी इंडिया लीग में तीसरा स्थान : वहीं लुशिना वान डेर हाइड और हाना कोटेर के दो दो तथा संगीता कुमारी के एक गोल की बदौलत रांची रॉयल्स की महिला हॉकी टीम ने रांची में पहले ही फाइनल में स्थान चुकी एसजी पाइपर्स को 5-2से हराकर तीसरा स्थान पाया। तीसरे स्थान पर रहने वाली रांची रॉयल्स को 50 लाख रुपये मिले। पराजित एस जी पाइपर्स के लिए दोनों गोल नवनीत कौर ने दागे।लुशिना ने दूसरे मिनट में पेनल्टी कॉर्नर पर ड्रैग फ्लिक से गोल कर रांची रॉयल्स का खाता खोला। नवनीत कौर ने दसवें मिनट में बढ़िया मैदानी गोल कर एस जी पाइपर्स को एक एक की बराबरी िदला दी, संगीता कुमारी ने दूसरा क्वॉर्टर खत्म होने से छह मिनट पहले गोल कर रांची रॉयल्स को 2-1 कर दिया। लुशिना ने चौथे व आखिरी क्वॉर्टर के दूसरे मिनट में एक और पेनल्टी कॉर्नर पर अपना दूसरा गोल कर रांची रॉयल्स की बढ़त 3-1 कर दी। हाना ने मैच के 55 वें मिनट में गोल कर रांची रॉयल्स को 4-1 से आगे कर दिया। एस जी पाइपर्स की नवनीत कौर ने तीन मिनट बाद मैच का अपना दूसरा गोल कर स्कोर 2-4 कर दिया। हाना ने मैच के आखिरी मिनट में अपना मैच का दूसरा गोल कर रांची रॉयल्स को मैच 5-2 से जिता दिया
विजेता और उपविजेता टीमें बनेंगी करोड़पति
चैंपियन बनने वाली टीम को डेढ़ करोड़ रुपये और उपविजेता को एक करोड़ रुपये मिलेंगे। हीरो प्लेयर ऑफ टूर्नामेंट को 20 लाख रुपये जबकि टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठ गोलरक्षक, उदीय खिलाड़ी व टॉप स्कोरर को पांच पांच लाख रुपये मिलेँगे। साथ ही पूरे टूर्नामेंट में सबसे अच्छी खेल भावना बनाए रखने वाली टीम को फेयर प्ले ट्रॉफी दी जाएगी। पाइपर्स की टीम अपना बृहस्पतिवार को आखिरी मैच रांची रॉयल्स से हारने के बावजूद अंक तालिका में तीन मैचों में शीर्ष पर रह फाइनल में पहुंची है।





