राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने की शिष्टाचार भेंट

Assembly Speaker Shri Vasudev Devnani paid a courtesy call on Governor Shri Haribhau Bagde

आगामी विधान सभा सत्र के संबंध में विस्तार से चर्चा की

जयपुर : राजस्थान के राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने शुक्रवार को लोक भवन, जयपुर में शिष्टाचार भेंट की। एक घंटा से अधिक समय तक हुई इस मुलाकात में विधानसभाध्यक्ष श्री वासुदेव देवनानी ने राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे से आगामी 28 जनवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के सत्र, राज्यपाल के अभिभाषण और अन्य विषयों पर विस्तार से चर्चा की।

विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने राज्यपाल श्री बागडे को फूलदान (फ्लोवर पोट) भेंट किया और नव वर्ष 2026 की हार्दिक बधाई और शुभकामनाएं प्रेषित की। राज्यपाल श्री बागडे ने भी विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी को पुष्प गुच्छ भेंट कर और शॉल ओढाकर वर्ष 2026 की बधाई एवं शुभकामनाएं प्रेषित की।

विधानसभाध्यक्ष श्री देवनानी ने राज्यपाल श्री बागडे को विधानसभा ‌द्वारा प्रकाशित वर्ष 2026 के कैलेण्डर्स भी भेंट किए। ये कैलेण्डर राष्ट्रीय गीत वन्दे मातरम् की 150 वीं जयन्ती को समर्पित किये गये है। श्री देवनानी ने राज्यपाल श्री बागडे को स्वलिखित पुस्तक” सनातन संस्कृति की अटल दृष्टि” की एक प्रति भी भेंट की। इस पुस्तक का लोकार्पण पिछले दिनों नई दिल्ली में उप राष्ट्रपति श्री सी पी राधाकृष्णन ने किया था। राज्यपाल बागडे ने इन कैलेण्डर्स और पुस्तक की मुक्त कंठ से प्रशंसा की।

राज्यपाल श्री बागडे 17 जनवरी को कॉमनवेल्थ स्पीकर्स और कोटा में 22 को सिंधी राष्ट्रीय संगोष्ठी में लेंगे भाग-

श्री देवनानी ने बताया कि राज्यपाल श्री हरिभाऊ बागडे ने कॉमनवेल्थ स्पीकर्स कॉन्फ्रेंस में भाग लेने नई दिल्ली आ रहे विभिन्न देशों के स्पीकर्स के जयपुर दर्शन के लिए आगमन पर 17 जनवरी को कॉन्स्टिटयूशन क्लब में उनके स्वागत आयोजन में शामिल होंगे। इसके अलावा राज्यपाल श्री बागडे ने कोटा में कोटा विश्वविद्यालय द्वारा 22 जनवरी को ” सिंधी संस्कृति अध्ययन एवं परम्परा विषय पर आयोजित की जा रही एक दिवसीय राष्ट्रीय संगोष्ठी में भाग लेने के लिए भी अपनी स्वीकृति प्रदान की है।