रविवार दिल्ली नेटवर्क
देहरादून : कैबिनेट मंत्री श्रीमती रेखा आर्य ने अल्मोड़ा के कटारमल सूर्य मंदिर में पौष माह के अंतिम रविवार पर आयोजित सूर्य पर्व मेले में प्रतिभाग किया। उन्होंने सूर्य देव के पूजन और हवन में भी शिरकत की।
इस अवसर पर उन्होंने कहा कि पर्वतीय क्षेत्रों में लगने वाले सभी मेले हमारी संस्कृति और विरासत के प्रतीक हैं । सड़क व अन्य सुविधाओं के बढ़ने से कटारमल सूर्य मंदिर धार्मिक पर्यटन का प्रमुख केंद्र बनता जा रहा है। उन्होंने कहा कि भारतीय पुरातत्व विभाग मंदिर के सुंदरीकरण का कार्य शीघ्र शुरू करेगा, जिसके लिए बजट मंजूर हो चुका है।
श्रीमती आर्य ने कहा कि मुख्यमंत्री के नेतृत्व में प्रदेश सरकार सभी धार्मिक स्थलों के सौंदर्यीकरण व प्रचार-प्रसार में लगी है, जो “विकास भी-विरासत भी” की भावना को साकार कर रही है।





