केएल राहु़ल के शतक और शुभमन गिल के अर्द्धशतक से भारत ने बनाए 7 पर 284

KL Rahul's century and Shubman Gill's half-century helped India post 284 for 7

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अविजित शतक और कप्तान शुभमन गिल के अर्द्धशतक की बदौलत भारत ने बीच के ओवरों में 19 रन के भीतर कप्तान शुभमन गिल, श्रेयस अय्यर और विराट कोहली के रूप में तीन विकेट 19 रन के भीतर खोने के बावजूद निर्धारित 50 ओवर में राजकोट में पहले बल्लेबाजी की दावत न्यूजीलैंड के खिलाफ दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। केएल राहुल ने अपने वन डे अंतर्राष्ट्रीय करियर का आठवां शतक जड़ा। केएल राहुल ने पारी के 49 वें और तेज गेंदबाज काइल जेमिसन के आखिरी ओवर की अंतिम गेंद को लॉन्ग ऑन के उपर से सीधा छक्का जड़ कर 87 गेंद खेल कर एक छक्के और नौ चौकों की मदद से पूरा किया। कप्तान शुभमन गिल ने सीरीज का अपना लगातार दूसरा अर्द्धशतक जड़ा। तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क (3/56) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे। केएल राहुल ने भारत के चार विकेट 118 रन गंवाने के बाद केएल राहु़ल ने रवींद्र जडेजा ( 27 रन, 44 गेंद, एक चौका) के साथ पांचवें विकेट के लिए 73, नीतिश रेड्डी (20 रन, 21 गेंद, एक छक्का) के साथ छठे विकेट के लिए 57 रन तथा मोहम्मद सिराज (अविजित 2 रन, 3 गेंद) के साथ आठवें विकेट के 26 रन की अटूट भागीदारिया कर भारत को मजबूत स्कोर तक पहुंचाने में अहम भूमिका निभाई। केएल राहुल 92 गेंद खेल एक छक्के और 11 चौकों की मदद से 112 रन बनाकर अविजित रहे।

रोहित शर्मा (24 रन, 38 गेंद, 4 चौके) और कप्तान शुभमन गिल ने शुरू के पांच ओवर में बहुत संभल कर खेलने के बाद अगले दस ओवर में रन गति बढ़ाने की कोशिश की। रोहित शर्मा ने न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क की क्रास सीम से फेंकी गेंद को उड़ाने की कोशिश में स्वीपर कवर पर विल यंग को पारी के 13 वेंओवर में कैच थमा बैठे और भारत ने पहला विकेट 70 रनपर खो दिया विराट ने अपने चिर परिचित आक्रामक अंदाज में तेज आगाज किया। कप्तान शुभमन गिल (56 रन, 53 गेंद, एक छक्का, 9 चौके) ने तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की आफ स्टंप की बाहर गेंद को पुल करने की कोशिश में डैरल मिचेल को कैच थमा बैठे और भारत ने अपना दूसरा विकेट 99 रन पर खो दिया। भारत के स्कोर में 16 रन जुडे थे कि उपकप्तान श्रेयस अय्यर (8 रन, 17 गेंद)) ने क्लार्क की गेंद को उड़ाने की कोशिश में कप्तान ब्रेसवेल को कैच थमा दिया। विराट कोहली ((23 रन, 29 गेंद,2 चौके)ने क्लार्क की कोण बनाती गेंद को स्टियर करने से चूके बोल्ड हो गए भारत चौथा विकेट 22 वें ओवर मे119 रन पर खो गहरे संकट में फंस गया। रवींद्र जडेजा(27) ने केएल राहुल के साथ मिल कर भारत के स्कोर को 39 वें ओवर में 191 रन पर पहुंचा कर ऑफ स्पिनर ब्रेसवेल की गेंद को ड्राइव करने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा पांचवें बल्लेबाज के रूप में आउट हो गए। नीतिश रेड्डी ने जाक फॉक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में जब फिलिप्स को कैच थमा बैठे और भारत ले छह विकेट 248 रन पर खो दिया। हर्षित राणा (2 रन, 4 गेंद) ने अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर 31 बरस के जेडन लेनॉक्स की गेंद को उड़ाने की कोशिश में ब्रेसवेल को कैच थमाया और भारत ने सातवां विकेट 256 पर खोया।