रविवार दिल्ली नेटवर्क
तीर्थंकर महावीर यूनिवर्सिटी, मुरादाबाद में स्वामी विवेकानन्द विचार दर्शन-विशेष पुस्तक प्रदर्शनी का शुभारंभ हुआ। इस प्रदर्शनी का मुख्य उद्देश्य स्टुडेंट्स को स्वामी विवेकानन्द के जीवन, दर्शन और राष्ट्र निर्माण से जुड़े विचारों से परिचित कराना है। टीएमयू कैंपस में यूनिवर्सिटी के कुलपति प्रो. वीके जैन, डीन एकेडमिक्स डॉ. मंजुला जैन, मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. एसके जैन, संयुक्त कुलसचिव वैभव रस्तौगी ने स्वामी विवेकानन्द की प्रतिमा पर बारी-बारी से माल्यार्पण करके प्रदर्शनी का उद्घाटन किया। डेंटल कॉलेज की वाइस प्रिंसिपल डॉ. अंकिता जैन, चीफ वार्डन डॉ. विपिन जैन, एनएसएस कोऑर्डिनेटर डॉ. रत्नेश जैन, फार्मेसी कॉलेज के प्रिंसिपल प्रो. आशु मित्तल समेत मेडिकल कॉलेज, डेंटल कॉलेज आदि के सैकड़ों स्टुडेंट्स ने इस प्रदर्शनी का अवलोकन किया। यह जानकारी देते हुए यूनिवर्सिटी की चीफ लाइब्रेरियन डॉ. विनीता जैन ने बताया, टीएमयू परिसर में 17 जनवरी तक प्रतिदिन स्टुडेंट्स कॉलेज वार पुस्तकों का अवलोकन करेंगे।





