निक्की तंबोली ने एयरपोर्ट को बनाया फैशन रनवे

Nikki Tamboli turns airport into fashion runway

निक्की तंबोली ने फिर रचा फैशन मोमेंट

मुंबई (अनिल बेदाग) : निक्की तंबोली ने एक बार फिर यह साबित कर दिया कि फैशन के मामले में वह किसी भी मौके को साधारण नहीं रहने देतीं। यहाँ तक कि एयरपोर्ट लुक भी उनके लिए एक ग्लैमरस रनवे बन जाता है। हाल ही में एयरपोर्ट पर स्पॉट की गईं निक्की अपने स्टाइलिश ब्लू-टोन आउटफिट में बेहद कॉन्फिडेंट और एलिगेंट नज़र आईं, जहाँ कम्फर्ट और हाई फैशन का परफेक्ट मेल देखने को मिला।

अपने स्लीक और मॉडर्न सिलुएट के लिए निक्की ने ₹10,000 की क्लासिक ज़ारा जैकेट को ₹11,000 के गुड अमेरिकन टैंक टॉप के साथ लेयर किया। यह कॉम्बिनेशन न सिर्फ ट्रेंडी था, बल्कि ट्रैवल के लिहाज़ से भी बेहद प्रैक्टिकल और स्टाइलिश लगा। वहीं ₹15,000 की गन्नी स्कर्ट ने उनके लुक में एक सॉफ्ट, प्लेफुल एलिगेंस जोड़ दी, जिसने पूरे आउटफिट को बैलेंस किया।

अगर बात करें एक्सेसरीज़ की, तो निक्की ने यहां भी कोई कसर नहीं छोड़ी। ₹95,000 की स्टेटमेंट वैलेंटिनो हील्स ने यह साफ कर दिया कि वह यात्रा के दौरान भी ग्लैमर से समझौता नहीं करतीं। ₹7.5 लाख की आइकॉनिक चैनल बैग ने उनके लुक को टाइमलेस लग्ज़री टच दिया, जबकि ₹30,000 की मियू मियू सनग्लासेस ने पूरे अपीयरेंस को स्टार-लेवल फिनिश दी।

मिनिमल मेकअप, कॉन्फिडेंट वॉक और सोच-समझकर चुने गए फैशन पीसेज़ के साथ निक्की तंबोली ने यह साबित कर दिया कि ओवरड्रेस किए बिना भी एक पावरफुल फैशन स्टेटमेंट बनाया जा सकता है। उनका यह एयरपोर्ट लुक न सिर्फ ट्रेंड-सेटर है, बल्कि हर उस महिला के लिए इंस्पिरेशन है जो कम्फर्ट के साथ स्टाइल में भी आगे रहना चाहती है।
निक्की का यह अंदाज़ एक बार फिर कहता है—जब कॉन्फिडेंस और पर्सनल स्टाइल साथ चलते हैं, तो फैशन अपने आप बोलने लगता है।