कुलदीप, नीतिश और प्रसिद्ध को भारतीय एकादश में शामिल करने पर उठे सवाल

Questions raised over the inclusion of Kuldeep, Nitish and Prasidh in the Indian XI

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारत के विकेटकीपर बल्लेबाज केएल राहुल के अविजित शतक पर न्यूजीलैंड के डैरल मिचेल का शतक भारी पड़ा। मिचेल के अविजित शतक से न्यूजीलैंड ने भारत को राजकोट में दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में बुधवार को सात विकेट से हराकर तीन मैचों की सीरीज में एक एक की बराबरी हासिल पा ली। न्यूजीलैंड के डैरल मिचेल ने शतक जड़ने के साथ भारत की ताकत बताए जाने वाले दस ओवर में सबसे ज्यादा 82 रन दे मात्र एक विकेट चटकाने वाले बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की बतौर गेंदबाज कमजोरी उजागर कर दी। भारत की हार के बाद कुलदीप यादव, चोट के चलते बाहर हुए वाशिंगटन सुंदर की जगह बतौर ऑलराउंडर जगह पाने वाले तेज गेंदबाज ऑलराउंडर नीतिश रेड्डी , तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा को एकादश में बतौर गेंदबाज जगह दिए जाने पर सवालों उठ रहे हैं। भारत के तेज गेंदबाज के रूप में बेशक प्रसिद्ध

कृष्णा की जगह बाएं हाथ के अर्शदीप सिंह, नीतिश की जगह खालिस बल्लेबाज के रूप में यशस्वी जायसवाल
भारत के लिए तीसरे व आखिरी वनडे अंतर्राष्ट्रीय मैच में बेहतर विकल्प हो सकते हैं। मौजूदा प्रदर्शन के आधार पर हालांकि बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की भी तीसरे और आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में भारत की एकादश में जगह नहीं बनती लेकिन मौजूदा 15 खिलाड़ियों में मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के नहीं होने पर उन्हें मजबूरी में अंतिम वन डे में टीम में शामिल करना पड़ेगा। दरअसल भारतीय टीम प्रबंधन नवोदित ऑफ स्पिनर आयुष बड़ोनी को एकादश में शामिल करने का भरोसा व जिगरा दिखाने से बच रहा है। अगले महीने होने वाले टी 20 क्रिकेट विश्व कप के लिए भारत की टीम कुलदीप यादव के साथ शामिल मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती बेशक बतौर स्पिनर बेहतर विकल्प हैं। सबसे बड़ा सवाल यह है कि यदि सुंदर की जगह शामिल ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी पर टीम प्रबंधन का भरोसा नहीं है तो फिर उन्हें टीम में शामिल क्यों किया गया।

बीच के ओवरों में विकेट न चटकाने से मुश्किल हुई : शुभमन गिल
भारत के कप्तान शुभमन गिल अपनी टीम की न्यूजीलैंड के हाथों राजकोट में दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में हार के बाद कहा, ‘हम बीच के ओवरों में कोई विकेट नहीं चटका पाए। पांच खिलाड़ियों के घेरे के बीच रहते बीच के ओवरों में विकेट नहीं चटका पाने से मुश्किल हुई। हमने यदि 15-20 और भी बनाए जाते तो भी हम हार जाते। जहां तक हमारे 284 रन कर स्कोर बनाने की बात है तो जब भागीदारी होती है तो तब जमे हुए बल्लेबाज को बल्लेबाजी जारी रखनी चाहिए थी। हमने गेंदबाजी में अच्छा आगाज किया लेकिन न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों ने बीच के ओवरों में बढ़िया बल्लेबाजी की। शुरू के 15-20 ओवरों में जब हमने गेंदबाजी तो गेंद कुछ हरकत कर रही थी। इसके बाद पिच सहज हो गई। उसके बाद हम और ज्यादा आक्रामक तेवरों से गेंदबाजी कर सकते थे और ज्यादा मौके भुना सकते थे। जहां तक बात फील्डिंग की है तो पिछले मैच में भी हमने कुछ कैच टपकाए थे। हमने हमेशा मैदान पर बेहतर फील्डिंग की कोशिश की है। आप यदि मौकों को नहीं भुनाओगे तो आप मुश्किल में फंसेंगे।‘

हमने बहुत बढ़िया गेंदबाली : ब्रेसवेल
न्यूजीलैंड के कप्तान ऑफ स्पिन ऑलराउंडर मिचेल ब्रेसवेल ने कहा, ‘मुझे अपनी टीम के राजकोट में दूसरे वन डे में प्रदर्शन पर फख्र है। हम मैच के अधबीच बढ़िया स्थिति में थे। हमने बहुत बढ़िया गेंदबाजी। यह हमारे गेंदबाजों का यह खास प्रदर्शन था। हमारे गेंदबाजों ने खुद को मैच के मुताबिक ढाल कर दबाव को सोख लिया। हम किसी भी लक्ष्य का पीछा करने को तैयार थे। डैरल मिचेल और यंग ने भारत से मैच छीन लिया। जहां तक भारत के तुरुप के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने की बात है तो हमारे बल्लेबाजों ने स्थितियों को ठीक से पढ़ाए। हमें अपनी टीम के खुद को हालात के मुताबिक ढालने और मैच में आक्रामक तेवर अपना अपनी पकड़ बनाने पर वाकई गर्व है। अपना पहला वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच खेलने वाले बाएं हाथ के स्पिनर जेडन ने वाकई बहुत बढि़या गेंदबाजी। भारत में गेंदबाजी के लिए अपने अंतर्राष्ट्रीय करियर का आगाज करना आसान नहीं होता। जेडन लेनॉक्स ने मुश्किल ओवर फेंके।

अहम था स्थितियों के मुताबिक ढाल कर बल्लेबाजी करना : डैरल मिचेल
मैन ऑफ द’ मैच न्यूजीलैंड के डैरल मिचेल ने कहा,‘ दूसरे वन डे में जीतना वाकई बढ़िया रहा।हम भारत में कई बरसों से जीते नहीं है। जहां तक भारत के खिलाफ मेरी फॉर्म की बात है मैं अपने देश के लिए जिम्मेदारी निभाने का लुत्फ उठा रहा हूं। न्यूजीलैंड के लिए खेलना हमेशा गर्व की बात है। विल यंग बेहतरीन खिलाड़ी हैं और मुझे उनके साथ बल्लेबाजी करना पसंद है। उन्हें स्पिनरों के खेलना और सभी विकल्पों को आजमाना रास आता है। भारत के खिलाफ बड़ी जीत हासिल करना बढ़िया रहा। जहां तक भारत के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के खिलाफ आक्रामक तेवर अपनाने की बात है तो वह दुनिया के सर्वश्रेष्ठ गेंदबाजों में से एक हैं और गेंद को दोनों ओर घुमा सकते हैं। बस अहम था अलग अलग स्थितियों के मुताबिक ढाल कर बल्लेबाजी करना। हमारे लिए कुलदीप ऐसा गेंदबाज रहने वाले है जिनके खिलाफ हमें अलग विकल्प तलाशने होंगे।मेरी यह जिम्मेदारी है जब मैं क्रीज पर हूं तो टीम को मंजिल तक पहुंचा कर मैदान से लौटूं।‘