भारत अंडर 19 क्रिकेट क्रिकेट विश्व कप में बांग्लादेश के खिलाफ चौकस होकर उतरेगा

India will be cautious against Bangladesh in the Under-19 Cricket World Cup

भारत अंडर 19 के कप्तान म्हात्रे व वैभव जोश के साथ होश की जरूरत

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : मैन ऑफ द‘ मैच तेज गेंदबाज हेनिल पटेल के गेंद से ‘पंजे’ , विस्फोटक बल्लेबाज 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी, कप्तान आयुष म्हात्रे और वेदांत त्रिवेदी के रूप में शुरू के तीन विकेट मात्र 25 रन पर गंवा लड़खड़ाने के बाद विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू की अविजित 42 रन की पारी की बदौलत पांच बार के चैंपियन भारत की अमेरिका पर बुलवायो में आईसीसी अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप ग्रुप बी में डकवर्थ लुइस नियम के आधार पर छह विकेट से जीत नींद से जगाने वाली है। भारत ने बांग्लादेश से दुबई में अंडर 19 एशिया कप फाइनल को छोड़ उससे पिछले पांच में से चार वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं। बावजूद इसके भारत अंडर 19 टीम बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ शनिवार को अपने दूसरे मैच में पूरी तरह चौकस होकर लगातार दूसरी जीत दर्ज कराने के मकसद से उतरेगा। बेशक भारत अंडर 19 की ताकत वैभव सूर्यवंशी व कप्तान आयुष म्हात्रे की विस्फोटक सलामी जोड़ी है लेकिन बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ उसे शुरू से अपने तेवर बदले बिना जोश के साथ होश भी दिखाने की जरूरत होगी। वैभव और आयुष की सलामी जोड़ी अपने दिन भारत अंडर 19 को अकेले अपने दम मैच जिता सकती है।बुलवायो की पिच पर बारिश के चलते पड़ी बाधा के बाद गेंद को अमेरिका अंडर 19 के दोनों तेज गेदबाजों करीब छह फुट के ऋत्विक अपीदी और ऋषभ शिम्पी ने पिच से मिली मदद का लाभ उठाकर भारत अंडर 19 के सलामी बल्लेबाज वैभव और आयुष म्हात्रे के विकेट चटकाए सस्ते में चटकाए लेकिन ये दोनों अपने आक्रामक अंदाज से ही खेले।

भारत अंडर 19 ने अपने पहले मैच में अभिज्ञान कुंडू के साथ दूसरे विकेटकीपर हरवंश पंगालिया को अमेरिका अंडर 19 के खिलाफ पहले मैच में मौका दिया लेकिन बांग्लादेश अंडर 19 के के खिलाफ खालिस बल्लेबाज के रूप में एरोन जॉर्ज को उतार अपनी बल्लेबाजी को और मजबूत कर उतरने की उम्मीद है। भारत अंडर 19 के लिए अच्छी बात यह है कि उसके पास ऑफ स्पिन ऑलराउंडर के रूप में कनिष्क चौहान, बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर खिलन पटेल और आरएस अंबरीश के साथ विकेटकीपर बल्लेबाज अभिज्ञान कुंडू के रूप में चार ऑलराउंडर हैं जो कि पारी यदि शुरू में लड़खड़ाती है तो उसकी पारी संभाल सकते हैं। भारत अंडर 19 के लिए सबसे अच्छी बात यह है कि दक्षिण अफ्रीका के रफ्तार के सौदागर डेल स्टेन को अपना आदर्श मानने वाले उसके लंबे कद के तेज गेंदबाज हेनिल पटेल ने पहले मैच में अमेरिका अंडर 19 के खिलाफ गेंद से ‘पंजा’ खोल उसे जीत के साथ आगाज करने में अहम भूमिका निभाई। तेज गेंदबाज हीनल पटेल (5/16) अंडर 19 क्रिकेट विश्व कप के इतिहास में कमल पासी (6/23) व अनुकूल रॉय (5/14) के बाद भारत के तीसरे सबसे कामयाब गेंदबाज हैं। भारत अंडर 19 के बाद बतौर तेज गेंदबाज हेनिल पटेल, दीपेश देवेंद्रन और अंबरीश की त्रिमूर्ति के साथ ऑफ स्पिन ऑलराउंडर कनिष्क चौहान, बाएं हाथ के स्पिनर खिलन पटेल के साथ बाएं हाथ के स्पिनर के रूप में वैभव सूर्यवंशी के साथ कप्तान आयुष म्हात्रे और विहान मल्होत्रा भी बतौर ऑफ स्पिनर चार पांच ओवर निकाल सकते हैं।

कप्तान आयुष म्हात्रे (1)और 14 बरस के वैभव सूर्यवंशी (9),विकेटकीपर हरवंश पंगालिया (6) भारत के लिए अंडर 19 एशिया कप के फाइनल में दुबई में 2024 दिसंबर में बांग्लादेश के उसके अंतिम वन डे मैच में खेले थे, लेकिन इसमें उसे 59 रन से हार झेलनी पड़ी थी। वहीं बांग्लादेश की अंडर 19 एशिया कप जीतने वाली टीम के उसके सबसे कामयाब बल्लेबाज कलाम सिद्दिकी, जावाद अबरार, अजीजुल हकीम, रिजान हुसन, समियुन बशरी, अल फहद, फरीद हसन व इकबाल हुसैन के रूप उसके दर्जन भर से अधिक खिलाड़ी दसकी मौजूदा खासी अनुभवी टीम में है। भारत को बांग्लादेश अंडर 19 के ऑलराउंडर अजीजु़ल हकीम और तेज गेंदबाज इकबाल हुसैन इमोन से भारत को चौकस रहना होगा। बांग्लादेश की टीम अंडर 19 एशिया कप के सेमीफाइनल में पहुंची थी जबकि भारत की टीम फाइनल में पाकिस्तान से हार गई थी।

भारत अंडर 19 के तेज गेंदबाज हीनल पटेल और दीपेश देवेंद्रन पर बांग्लादेश अंडर 19 के शीर्ष क्रम खासतौर पर जवाद अबरार व कलाम सिद्दिकी की सलामी जोड़ी को सस्ते में आउट करना होगा और खासतौर बीच के ओवरों में खिलन पटेल और कनिष्क चौहान को अजीजुल हकीम, रिजान हुसन, समियुन बशरी, अल फहद, फरीद हसन को बड़ी पारी खेलने से रोकने की कोशिश करनी होगी।

हम बिना विकेट गंवाए मैच जीत सकते थे : आयुष म्हात्रे
भारत अंडर 19 के कप्तान आयुष म्हात्रे अब बांग्लादेश अंडर 19 के खिलाफ अपने बल्लेबाजों से बेहतर प्रदर्शन की आस कर रहे हैं। भारत अंडर 19 के कप्तान आयुष म्हात्रे ने कहा,‘हमने अपनी पारी बहुत लंबा खींच दी और अमेरिका अंडर 19 के खिलाफ जीत के लिए लक्ष्य का पीछा करते हुए चार विकेट भी गंवा दिए। हम बिना कोई अथवा एक विकेट गंवाए अमेरिका अंडर 19 से अपना पहला मैच जीत सकते थे।‘
शनिवार : मैच का समय भारत अंडर 19 वि बांग्लादेश अंडर 19 (दोपहर 1 बजे से)।