भारत के सामने न्यूजीलैंड से तीसरा व निर्णायक वन डे अंतर्राष्ट्रीय जीत सीरीज अपने नाम करने की चुनौती

India faces the challenge of winning the third and decisive ODI series against New Zealand

न्यूजीलैंड की निगाहें भारत से घर में पहली वन डे सीरीज जीतने पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : डैरल मिचेल के अविजित शतक की बदौलत न्यूजीलैंड के हौसले भारत पर राजकोट में दूसरे वन डे अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में सात विकेट से जीत के साथ एक एक की बराबरी पाने से बुलंद हैं। न्यूजीलैंड की निगाहें भारत से अब इंदौर में आखिरी व निर्णायक मैच जीतने उससे उसके घर में पहली वन डे अंतर्राष्ट्रीय सीरीज जीतने पर लगी हैं। न्यूजीलैंड यदि अंतिम वन डे जीतने के साथ भारत से यह सीरीज भी जीतता है तो उसके लिए यह वाकई बड़ी उपलब्धि होगी क्योंकि वह अपनी एक बेहद अनुभवहीन टीम के साथ यहां खेलने आई है। न्यूजीलैंड के आधा दर्जन से अधिक नियमित खिलाड़ी अलग अलग कारणों से इस भारत दौरे पर नहीं आए हैं और उसके आठ खिलाड़ियों का यह पहला भारत दौरा है। न्यूजीलैंड ने पिछले सीजन में मेजबान भारत को पहली बार उसके घर में तीन टेस्ट मैचों की सीरीज 3-0 से उसका सूपड़ा साफ कर जीती थी। न्यूजीलैंड की टीम अब तक भारत से उसकी धरती पर चार विश्व कप और चैंपियंस ट्रॉफी और वन डे सीरीज नहीं जीत पाई। इंदौर के होल्कर स्टेडियम की छोटी बाउंड्री का लाभ उठाकर इस पर बल्लेबाज चौकों व छक्कों की बारिश कर खूब रन बटोरते रहे हैं और इस पर बड़ा स्कोर देखने को मिल सकता है।

भारत के लिए इंदौर में ही वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच में 14 बरस पहले वीरेंद्र सहवाग (219) ने दोहरा शतक जड़ा था। भारत ने अपने पिछले दो मैचों में इंदौर के छोटे मैदान पर जिस तरह 399 और 385 रन का बड़ा स्कोर बनाया और यह उसके बल्लेबाजों के लिए जरूर बड़ा स्कोर खड़ा करने की प्रेरणा हो सकता हैं। शुरू के दोनों मैचों में अर्द्धशतक जड़ने वाले कप्तान शुभमन गिल के सामने रविवार को भारत को न्यूजीलैंड पर निर्णायक वन डे जिता कर अजेय क्रम जारी रख सीरीज नाम करने की मुश्किल चुनौती होगी। भारत को जीत के साथ सीरीज 2-1 से अपने नाम करनी है तो उसे न्यूजीलैंड के लिए मौजूदा सीरीज में अर्द्धशतक जड़ चुके ओपनर डेवॉन कॉनवे, हेनरी निकॉल व विल यंग और शतक जड़ने वाले डैरल मिचेल को सस्ते में आउट करना होगा। भारत के स्पिनरों कुलदीप यादव, रवींद्र जडेजा व आयुष बड़ोनी(यदि एकादश में मौका मिलता है) के सामने सबसे बड़ी चुनौती न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों खासतौर पर मिचेल व कॉनवे को स्वीप व रिवर्स खेलने से रोकने की होगी।

राजकोट में अपने शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद कप्तान शुभमन गिल के अर्द्धशतक और विकेटकीपर केएल राहुल के अविजित शतक की बदौलत भारत 50 ओवर में सात विकेट पर 284 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाने के बावजूद अपने तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और खासतौर पर तुरुप के बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव और रवींद्र जडेजा की शतक जड़ने वाले डैरल मिचेल के खिलाफ बेदम गेंदबाजी के चलते दूसरा वन डे न्यूजीलैंड से सात विकेट से हार गया था। भारत के लिए बदकिस्मती से कुलदीप यादव को एकादश में खिलाना गले की हड्डी बन गया है। कुलदीप यादव दूसरे वन डे में हुई धुनाई से सबक ले बेहतर गेंदबाजी करते हैं तो भारत के लिए अच्छा होगा हालांकि इसकी संभावना कम दिखाई देती है। रोहित शर्मा व कप्तान शुभमन गिल की सलामी जोड़ी के साथ विराट कोहली, उपकप्तान श्रेयस अय्यर , केएल राहुल और रवींद्र जडेजा की मौजूदगी में अपने घर में पिछले वन डे विश्व कप के उपविजेता मेजबान भारत की टीम कागजों पर ही नहीं बल्कि हकीकत में न्यूजीलैंड से कहीं ज्यादा मजबूत टीम है। साथ ही कप्तान शुभमन, रोहित, विराट और श्रेयस अय्यर के सामने न्यूजीलैंड के ऑफ स्पिनर कप्तान माइकल ब्रेसवेल, ग्लेन फिलिप्स व बाएं हाथ के फिंगर स्पिनर जेडन लेनॉक्स की लय बिगाड़ने के लिए स्वीप व रिवर्स स्वीप का सही इस्तेमाल करने की भी चुनौती होगी। भारत के शीर्ष क्रम में रोहित शर्मा और उपकप्तान श्रेयस जरूर बढ़िया स्वीप और रिवर्स स्वीप खेलते हैं। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाजों क्रिस्टियन क्लार्क व लंबे कद के काइल जेमिसन द्वारा विकेट चटकाने के बावजूद उनके खिलाफ रन भी बनाए हैं।

भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ निर्णायक मैच में सही एकादश चुनने के लिए खासी माथापच्ची करनी होगी। राजकोट में न्यूजीलैंड के डैरल मिचेल ने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को जिस तरह निशाना बना शतक और विल यंग ने अर्द्धशतक जड़ा उससे भारत के लिए वह एकादश में गले की हड्डी बन गए हैं। विल यंग ने कहा भी है कि उनकी और टीम की नीति भारतीय स्पिनरों पर जवाबी हमला बोल कर उनकी गेंद की धार करने की है। अपनी धुनाई होती देख कर बचने के लिए कुलदीप यादव ने गेंद को स्पिन कराने की बजाय सपाट गेंदबाजी की। कुलदीप की तरह तेज गेंदबाज प्रसिद्ध कृष्णा और चोट के चलते सीरीज से बाहर हुए ऑलराउंडर वाशिंगटन सुंदर की जगह राजकोट में भारत की एकादश में जगह पाने वाले तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर बहुत नीतिश रेड्डी को जो दो ओवर दिए गए उनमें वह खासे महंगे साबित हुए। भारत बहुत मुमकिन है प्रसिद्ध कृष्णा की जगह अर्शदीप सिंह और नीतिश रेड्डी की तरह ऑफ स्पिन ऑलराउंडर आयुष बड़ोनी को एकादश में मौका दे सकता है। अपनी बल्लेबाजी को मजबूत करने के लिए भारत सुंदर की जगह दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ पिछली वन डे सीरीज में शतक जड़ने वाले यशस्वी जायसवाल अथवा ध्रुव जुरैल को एकादश में मौका देने की सोच सकता है।
रविवार : भारत वि न्यूजीलैंड, तीसरा व आखिरी वन डे अंतर्राष्ट्रीय (इंदौर) दोपहर डेढ़ बजे से।