विभिन्न खेल और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में ऐननडेल पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने जमायी धाक

Girls from Annandale Public School excelled in various sports and academic competitions

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : ऐननडेल पब्लिक स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न खेल और शैक्षिक प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर स्कूल एवं राज्य का नाम रोशन किया है।

स्कूल की बालिकाओं ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक जीते हैं।

स्कूल के प्रधानाचार्य जी۔ एस۔ आनंद ने उक्त जानकारी देते हुए बताया कि कक्षा 4 की छात्रा अनन्या कुमारी ने जम्मू में आयोजित तायक्वांडो प्रतियोगिता, कक्षा 7 की अपर्णा चौधरी ने खो-खो एवं स्कूल के अन्य कई विद्यार्थियों ने विभिन्न प्रतियोगिताओं में स्वर्ण पदक हासिल किए हैं। उन्होंने विद्यार्थियों की प्रंशसा करते हुए उन्हें शुभकामनाएं दी।

संस्था प्रमुख ने आश्वासन देते हुए कहा कि छात्रों को हमेशा हर क्षेत्र में बढ़ावा दिया जाएगा साथ ही स्कूल व राज्य का नाम रोशन करने के लिए संस्था सतत् कार्य करती रहेगी।

इस मौके पर विद्यार्थियों व कर्मचारी-वृंद को मिष्ठान वितरित भी किया गया।