गोपेन्द्र नाथ भट्ट
लखनऊ /जयपुर : राजस्थान विधानसभाध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने लखनऊ प्रवास के दौरान राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क का अवलोकन कर भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय श्री अटल बिहारी वाजपेयी सहित अन्य महापुरुषों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
देवनानी ने इस प्रेरणादायी स्थल को राष्ट्र के महापुरुषों के विचारों और मूल्यों को जीवंत रखने वाला सशक्त माध्यम बताया तथा कहा कि ऐसे स्थल नई पीढ़ी को देशभक्ति, सेवा और समर्पण की प्रेरणा प्रदान करते हैं।
देवनानी ने राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क में स्थापित भारत रत्न पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की भव्य प्रतिमा का अवलोकन किया । देवनानी ने कहा कि अटल जी का जीवन राष्ट्रसेवा, लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा और सशक्त भारत के निर्माण के लिए समर्पित रहा है। उनकी वाणी, विचार और कृतित्व आज भी देश को दिशा देने का कार्य कर रहे हैं।
देवनानी ने पार्क परिसर में स्थापित अन्य महापुरुषों की प्रतिमाओं, स्मृति स्तंभों, प्रेरक उद्धरणों, स्वच्छ एवं सुव्यवस्थित हरित वातावरण तथा वास्तुशिल्पीय सौंदर्य की भी सराहना की। उन्होंने कहा कि राष्ट्रीय प्रेरणा स्थल पार्क केवल एक उद्यान नहीं, बल्कि राष्ट्र के गौरवशाली इतिहास, विचारधाराओं और आदर्शों का जीवंत संग्रहालय है।ऐसे प्रेरणा स्थलों के माध्यम से युवाओं में राष्ट्रनिर्माण के प्रति चेतना जागृत होती है और समाज में सकारात्मक सोच का विस्तार होता है।
देवनानी ने उत्तर प्रदेश सरकार एवं पार्क प्रबंधन को इस उत्कृष्ट और प्रेरणादायी पहल के लिए बधाई दी तथा कहा कि अन्य राज्यों को भी इस प्रकार के प्रेरणा स्थलों की स्थापना से प्रेरणा लेनी चाहिए। इस मौके पर राजस्थान विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री भारत भूषण शर्मा भी मौजूद रहे।





