सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा की मात्र 35 गेंदों पर आठ छक्कों और पांच चौकों की मदद से 84 रन की तूफानी पारी और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के चटकाए दो विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को नागपुर में पहले वन डे अंतर्राष्ट्रीय मैच क्रिकेट मैच में बुधवार रात 48 रन से हरा कर पांच मैचों की सीरीज में 1-0 की बढ़त ले ली। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव आज रंग में दिखे।
मैन ऑफ द‘मैच अभिषेक और कप्तान सूर्य कुमार यादव (32 रन, 22 गेंद,एक छक्का, चार चौके) की तीसरे विकेट की 99 रन की भागीदारी की बदौलत भारत ने पहले बल्लेबाजी के लिए बुलाए जाने पर निर्धारित 20ओवर में सात विकेट पर 238 रन का विशाल स्कोर बनाया। मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती (2/37) व ऑलराउंडर शिवम दुबे (2/28) कर धारदार गेंदबाजी ग्लेन फिलिप्स (78 रन, 40 गेंद छह छक्के, चार चौके ) व कार्लटन चैपमैन ( 39 रन, 24 गेंद, दो छक्के व 4 चौके) की चौथे विकेट की 79 रन की भागीदारी के बावजूद न्यूजीलैंड को 20 ओवर में सात विकेट पर 190 पर रोक भारत को आसानी से मैच जिता दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर 13 गेंद खेलकर दो चौकों की मदद से 20 रन बना अविजित रहे। फिलिप्स को बाएं हाथ के स्पिनर अक्षर पटेल की गेंद पर दुबे ने लपका। वरुण चक्रवर्ती ने टिम रॉबिंसन (21 रन, 15 गेंद, दो चौके, एक छक्का) को शिवम दुबे के हाथों मिडविकेट पर तथा चैपमैन को लॉन्ग अऑन पर अभिषेक शर्मा के हाथों कैच कराया। शिवम दुबे ने अपने तीसरे और पारी के आखिरी ओवर में डैरल मिचेल ( 28 रन, 18 गेंद , चार चौके) को लॉन्ग पर बदलू खिलाड़ी रवि बिश्नोई के हाथों और )गली गेंद पर क्रिस्टियन क्लार्क (0) को रिंकू के हाथों कैच कराया। फिलिप्स को अक्षर पटेल ने दुबे के हाथों कैच कराया। डेवॉन कानवे(0 रन, 2गेंद)और रचिन रवींद्र (1 रन, 5 गेंद) के रूप में दो ओवर में दो विकेट मात्र तीन रन पर खो दिए थे। कॉनवे को बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप की गेंद पर विकेटकीपर संजू सैमसन ने पारी की दूसरी गेंद पर लपका न्यूजीलैंड का खाता भी नहीं खुला था। रवींद्र को अभिषेक शर्मा ने स्लिप में लपका।
अभिषेक शर्मा की 84 रन की तूफानी पारी के साथ भारत को बड़े स्कोर में पहुंचाने में फिनिशर रिंकू सिंह की मात्रए 20 गेदों मे तीन छक्कों और चार चौकों की मदद से अविजित 44 और हार्दिक पांडया की मात्र 16 गेंदों एक छक्के और तीन चौकों की मदद से 25 रन की तेज पारियों ने अहम भूमिका निभाई। तेज गेंदबाज जेकब डफी (2/27) व काइल जेमिसन(2/54) न्यूजीलैंड के सबसे कामयाब गेंदबाज रहे जबकि क्रिस्टियन क्लार्क, बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर व लेग स्पिनर इश सोढी को एक एक विकेट मिला। संजू सैमसन (10 रन, 7 गेंद, दो चौके) तेज आगाज कर अभिषेक शर्मा के साथ पहले विकेट के लिए 18 रन जोड़ने के बाद न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज काइल जेमिसन की गेंद को उड़ाने की कोशिश में रचिन रवींद्र को फ्लिक करने की कोशिश में मिड विकेट पर कैच थमा बैठे। बाएं हाथ के इशान किशन (8 रन, 5 गेंद, 2 चौके) तेज गेंदबाज जैकब डफी की गेंद को एक्सट्रा कवर के उपर से उड़ाने की कोशिश में काइल जेमिसन को कैच थमा बैठे और भारत ने दूसरा विकेट 27 रन पर खो दिया। दो विकेट सस्ते में गिर जाने के बावजूद अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव (32) ने तेजी से स्कोर को 126 रन पर पहुंचाया था कि तभी सूर्य ने बाएं हाथ के स्पिनर कप्तान मिचेल सेंटनर की गेंद पर रॉबिंसन को कैच थमा बैठे। अभिषेक शर्मा 85) पारी के 12वें ओवर में न्यूजीलैंड के लेग स्पिनर ईश सोढी की लेग ब्रेक को उड़ाने के फेर में जेमिसन को लॉन्ग ऑन पर कैच थमा और भारत ले चौथा विकेट 149 रन पर खो दिया। शिवम दुबे (9 रन, 4 गेंद, दो चौके) काइल जेमिसन की दो गेंदों पर चौका जड़ने के बाद एक और चौका जड़ने की कोशिश में उन्हें ही वापस कैच थमा दिया और भारत ने पांचवां विकेट 166 रन पर खो दिया। रंग में दिखे हार्दिक पांडया (23) ने डफी की गेंद को पुल करने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर चैपमैन को कैच थमा बैठे और भारत ने 16 वें ओवर में छठा विकेट 185 पर खो दिया अक्षर पटेल (5 रन , 5 गेंद) क्रिस्टियन क्लार्क को उड़ाने गए और मिचेल को बाउंड्री पर कैच दे बैठे और भारत ने सातवां विकेट 18 वे ओवर मं 209 रन पर खोया।





