वेलेंटाइन पर खौफ का ट्विस्ट: ‘तू या मैं’ ने बढ़ाया सस्पेंस

A twist of horror on Valentine's Day: 'Tu Ya Main' adds to the suspense

मुंबई (अनिल बेदाग): फिल्ममेकर बेजॉय नांबियार एक बार फिर अपनी अनोखी स्टोरीटेलिंग से दर्शकों की धड़कनें तेज़ करने को तैयार हैं। उनकी आने वाली फिल्म ‘तू या मैं’ का ट्रेलर इस बात का साफ संकेत देता है कि यह सिर्फ एक लव स्टोरी नहीं, बल्कि ज़िंदगी और मौत के बीच फंसी एक खौफनाक जंग है। शनाया कपूर और आदर्श गौरव की जोड़ी पहली बार स्क्रीन पर नज़र आएगी, जहां रोमांस धीरे-धीरे सर्वाइवल थ्रिलर में बदल जाता है।

ट्रेलर की शुरुआत हल्के-फुल्के अंदाज़ और सोशल मीडिया क्रिएटर कल्चर के मज़ेदार टोन से होती है। शनाया कपूर एक ग्लैमरस कंटेंट क्रिएटर के रूप में कॉन्फिडेंट दिखती हैं, जबकि आदर्श गौरव का किरदार देसी चार्म और बेबाकी से भरपूर है। दोनों की केमिस्ट्री, फ्लर्टेशन और एडवेंचर ट्रिप सब कुछ परफेक्ट लगता है—जब तक कहानी अचानक अंधेरे मोड़ पर नहीं पहुंच जाती।

खून से सना पूल, डर से कांपते चेहरे और सामने मौजूद खूंखार मगरमच्छ ट्रेलर को बेहद इंटेंस बना देते हैं। यहां कैमरा अब लाइक्स के लिए नहीं, बल्कि जिंदा रहने के लिए ऑन है।

Colour Yellow और Bhanushali Studios के बैनर तले बनी यह फिल्म वेलेंटाइन वीक में एक बिल्कुल अलग अनुभव देने वाली है। 13 फरवरी 2026 को रिलीज़ होने वाली ‘तू या मैं’ यह सवाल छोड़ जाती है—जब मौत सामने हो, तो चुनोगे तू या मैं?