बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 11 कन्याओं का सामूहिक विवाह संपन्न

On the auspicious occasion of Basant Panchami, mass marriage of 11 girls was solemnized

मनीष कुमार त्यागी

दिल्ली: उत्तर पूर्वी दिल्ली के मौजपुर में बसंत पंचमी के शुभ अवसर पर 11 कन्याओं का सामुहिक विवाह कार्यक्रम का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम मौजपुर सेवा संग़ठन सामूहिक विवाह समिति और श्री सनातन धर्म सभा (पजी.) द्वारा आयोजित किया गया, जिसमे दिल्ली के जरूरतमंद परिवारों की बिटिया के शादी समारोह में मदद की गई।

इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप मे रुपेश अखिल भारतीय कार्यसमिति समिति सदस्य रा. स्वयं. संघ व पंकज गोयल संघठन मंत्री भारत तिब्बत सहयोग मंच ने उपस्थित रहकर नव युगल दम्पत्ति को आर्शीवाद दिया।

कार्यक्रम का आयोजन राजेश गर्ग, दीपक त्यागी के नेतृत्व मे हुआ। सनातन धर्म सभा(रजि.) विनय शर्मा सहदेव चौधरी संदीप मित्तल, विकास गोयल, संदीप त्यागी, सतीश जैन, रमेश ढल्ल, सतीश चंद, नरेश जी, सतीश गोयल, निगम पार्षद अनिल गौड़, विशाल महाजन आदि समिति के सदस्य ने अभावग्रस्त सनातन परिवारों की 11 कन्याओं को सामूहिक विवाह में जरूरत का सामान देकर मदद भी की व उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर मौजपुर क्षेत्रवासियों व लोगो के द्वारा बढ़कर हिस्सा लिया। कार्यक्रम में पूरे विधि विधान के साथ विवाह पूर्ण कराए गए, साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम, बारात का स्वागत, वरमाला की रस्म, वैदिक विवाह संस्कार और विदाई समारोह किया गया, जिससे वर वधु के परिवारजनों में भी हर्ष और उत्साह का माहौल रहा।