भारत की निगाहें न्यूजीलैंड से लगातार तीसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय जीत सीरीज अपने नाम करने पर

India eye third consecutive T20I win over New Zealand to seal series

  • भारत गुवाहाटी में सीरीज नाम करने के लिए पूरी तरह चौकस हो उतरेगा
  • रंग में चल रहे अभिषेक ,इशान, सूर्य और रिंकू को रोकना न्यूजीलैंड के बड़ी चुनौती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : डेढ़ बरस बाद भारतीय टीम में वापसी करने वाले इशान किशन और 14 महीने बाद कप्तान सूर्य कुमार यादव के अगले महीने शुरू हो वाले टी 20 विश्व कप से पहले जड़े विस्फोटक अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने रायपुर में न्यूजीलैंड से दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच सात विकेट से जीत पांच मैचों की सीरीज मे 2-0 की बढ़त ले ली। भारत ने 209 रन के बड़े लक्ष्य का पीछा करते हुए दो विकेट मात्र छह रन गंवाने की बावजूद यह जीत हासिल की। भारत की निगाहें अब न्यूजीलैंड से रविवार को गुवाहाटी में सीरीज का लगातार तीसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीत 3-0 की निर्णायक और विजयदाई बढ़त के साथ पांच मैचों की सीरीज अपने नाम करने पर लगी हैं। भारत यदि बरासपाड़ा स्टेडियम ,गुवहाटी में रविवार को भी जीतता है तो सूर्य कुमार यादव की कप्तानी में उसका लगातार टी20सीज जीतने का सिलसिला जारी रहेगा। रंग में चल रही भारतीय टीम को रोकना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं होगा। भारत गुवाहाटी में ही सीरीज अपने नाम करना चाहेगा और वह पूरी तरह चौकस हो उतर कर न्यूजीलैंड को कोई मौका नहीं देना चाहेगा। 208 रन बनाने के बावजूद न्यूजीलैंड के भारत से दूसरा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सात विकेट से हारने पर उसके कप्तान मिचेल सेंटनर ने भी माना कि रंग में चल रही मजबूत बल्लेबाजों से सज्जित भारतीय टीम को रोकने के लिए 300 रन एक अच्छा स्कोर होता। अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव, इशान किशन और रिंकू सिंह ने जिस लय में हैं, उसके चलते न्यूजीलैंड के लिए भारत को बड़ा स्कोर बनाने से रोकना ही नहीं बड़े स्कोर को बचाना भी खासा मुश्किल होगा।

बेशक बाएं हाथ के तेज गेंदबाज अर्शदीप सिंह की दूसरे मैच में धुनाई हो गई हो लेकिन वह अभी भी टी 20 क्रिकेट में भारत के नंबर एक तेज गेंदबाज हैं। न्यूजीलैंड ने भी पहली ही गेंद से दे दनादन की रणनीति जरूर अपनाई है लेकिन भारत के तेज गेदबाज अर्शदीप सिह, हार्दिक पांडया और जसप्रीत बुमराह और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती के खिलाफ यह बहुत कारगर नहीं रही। न्यूजीलैंड के लिए ग्लेन फिलिप्स ने सीरीज के पहले मैच में अर्द्धशतक जड़ा और चैपमैन ने तेज पारी खेली जबकि दूसरे में ये दोनों तेज आगाज को भुना नहीं पाए और रचिन रवींद्र मात्र एक रन से अर्द्धशतक से चूके जबकि निचले क्रम में कप्तान मिचेल सेंटनर ने अविजित 47 रन की तेज पारी खेली।

भारत के लिए अच्छी बात यह रही है कि उसके लिए पहले मैच में अभिषेक शर्मा ने अर्द्धशतक तथा रिंकू सिंह ने 20 गेंदों में अविजित 44 और कप्तान सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने दूसरे मैच में तेज अविजित अर्द्धशतक जड़ भारत को दूसरे मैच में भी एकतरफा जीत दिलाई। न्यूजीलैंड के तेज गेंदबाज जैकब डफी, रफ्तार के सौदागर मैट हेनरी और जाक फॉक की गेंदों की भारत के शीर्ष क्रम में अभिषेक, इशान और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने धुनाई कर चौकों और छक्कों की बारिश कर उसके आक्रमण की धार को जिस तरह कुंद कर दिया उसके मद्देनजर मेजबान टीम को जीत से रोकना बहुत मुश्किल होगा। भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव खुद और इशान किशन के पहली ही गेंद से दे दनादन कर जवाबी हमला बोल कर जड़े अर्द्धशतकों से खुश हैं। कप्तान सूर्य चाहते हैं कि टीम इंडिया इसी तरह जवाबी हमला बोले रन बनाना सीरीज में आगे भी रखे। भारत की ताकत भी यही है कि एक छोर से विकेट गिरने के बावजूद दूसरे छोर से दे दनादन जारी रखती है।

भारत के अभिषेक शर्मा पहले सीरीज के पहले टी में तूफानी अर्द्धशतक जड़ने के बाद दूसरे में अपना खाता नहीं खोल पाए जबकि उनके सलामी जोड़ीदार लगातार दूसरे मैच में नाकाम रहे। उपकप्तान अक्षर पटेल के अंगूठे में चोट और सदाबहार तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह को आराम दिए जाने के बाद दोनो तेज गेंदबाजी ऑलराउंडर शिवम दुबे और हार्दिक पांडया ने सही वक्त पर शुरू के दोनों टी 20 मैचों में एक एक विकेट चटकाने के साथ बल्ले से उपयोगी योगदान कर बताया कि उसके पास गेंदबाजी और बल्लेबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं। शिवम और हार्दिक के साथ हर्षित राणा ने शुरू के ओवरों में अर्शदीप सिंह की धुनाई के बाद बीच के ओवर में विकेट चटका बताया कि उसके पास तेज गेंदबाजी में पर्याप्त विकल्प हैं। बेशक अगले महीने होने वाले टी 20 विश्व कप के मद्देनजर अभिषेक शर्मा और संजू सैमसन की सलामी जोड़ी सर्वश्रेष्ठ विकल्प है। संजू सैमसन यदि कहीं रंग में नहीं रहते हैं तो बतौर विकेटकीपर ओपनर इशान किशन के रूप में ठीक उन जैसा विकल्प भारत के पास है। टी 20 विश्व कप में भारत के नंबर 1 स्पिनर मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती और दूसरे स्पिनर बाएं हाथ के ऑलराउंडर अक्षर पटेल ही रहने वाले हैं और ऐसे में तीसरे स्पिनर के रूप में बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव के लिए एकादश में जगह बनती नहीं दिखती है। अक्षर फिट होते हैं और भारत जसप्रीत बुमराह को भी रविवार में उतारने का फैसला करता है तो कुलदीप यादव व हर्षित राणा को एकादश से बाहर ही रहना होगा।

‘अपने बल्लेबाजों से इस तरह खुल कर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं’
‘मात्र 6 रन पर दो विकेट गंवाने के बाद इशान किशन की जवाबी हमला बोल कर मात्र 32 गेंदों 76 रन की तूफानी पारी शानदार थी। जिस तरह इशान ने बल्लेबाजी की मैंने किसी और को इस अंदाज में बल्लेबाजी करते नहीं देखा। हम अपने बल्लेबाजों से इस तरह जवाबी हमला बोल खुल कर बल्लेबाजी करते देखना चाहते हैं। हम चाहते हैं कि हमारे बल्लेबाज सहज हो खुल कर खेले। मैंने शुरू में कुछ वक्त लिया और 8-10 गेंदे संभल कर खेली। मैं जानता था कि बाद में मुझे खुल कर खेलने का वक्त मिलेगा। मैंने पहले भी कहा था कि मैं नेटस में बढ़िया बल्लेबाजी कर भले ही रन नहीं बन रहे थे लेकिन मैं आउट ऑफ फॉर्म नहीं था। दक्षिण अफ्रीका के खिलाफ टी 20 सीरीज के बाद ब्रेक का मुझे लाभ मिला। मैंने अपने परिवार और दोस्तों के साथ अच्छा वक्त बिताया। हमारी भारतीय टीम में हर कोई खुश है और मैं अपने यही चाहता भी हूं कि सभी खुश रहे , सहज रहे। नतीजा चाहे जो हो हम इसी तरह की आक्रामक क्रिकेट खेलना चाहते हैं। हमारे बल्लेबाजों ने आक्रामक क्रिकेट खेली ही हमारे गेंदबाजों ने भी जिम्मेदारी निभाई। -सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान

‘मेरी कोशिश पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की थी’

‘मैंने जो करना शुक्रवार को करना था बस उस पर अपना ध्यान लगाया और अपनी सोच सकारात्मक रखी। अक्सर आपको लगता है कि आप बढ़िया बल्लेबाजी कर रहे हैं। तब आपकी कोशिश गेंद को देखते हुए सकारात्मक सोच के साथ बल्लेबाजी करने की होती है। हम जीत के लिए बड़े लक्ष्य का पीछा कर रहे थे और ऐसे में मेरी कोशिश पॉवरप्ले में ज्यादा से ज्यादा रन बनाने की थी। रही बात घरेलू क्रिकेट की तो कई बार अब खुद के लिए बड़े रन बना इस सवाल का खुद जवाब तलाशना चाहते हैं कि क्या आप भारत के लिए खेलने के काबिल हैं। मैं रायपुर में इसी विश्वास के साथ बल्लेबाजी करने उतरा और मेरे लिए शुक्रवार का दिन न्यूजीलैंड के खिलाफ बढ़िया रहा। जहां तक भारतीय टीम से बाहर रहने की बात है तो मुझे खुद से एक ही सवाल किया कि मैं फिर मैं फिर भारत के लिए खेल पाउंगा या नही। मेरे पास एक जवाब था मैं बड़े रन बना कर ही ऐसा कर पाउगा। मैं भले ही आउट हो जाउं लेकिन मैं बढ़िया क्रिकेट खेलना चाहता था। -इशान किशन, मैन ऑफ द’ मैच

‘हमारे लिए सीखने के लिए यह अच्छा है’
‘मेरा मानना है कि 300 रन भारत की मौजूदा टीम के खिलाफ अच्छा स्कोर होता। जब आपके सामने भारत की तरह मजबूत बल्लेबाजी वाली ऐसी टीम होती है तो पहली ही गेंद से दे दनादन के इरादे से उतरती है तो हमारे सामने बस एक ही विकल्प होता है उसे कम स्कोर पर रोकना। जहां तक हमारी श्रेष्ठ एकादश की बात है तो अभी भी हमारे पास कई और खिलाड़ी हैं, जिन्हें हम आजमा सकते हैं। आप यही चाहते हैं कि आपके खिलाड़ी टी 20 विश्व कप के लिए तैयार रहे। शुक्रवार को भारत ने हम पर बहुत दबाव बनाया। हमारे लिए सीखने और वापसी करने के लिए यह अच्छा है। पिच बल्लेबाजी के लिए बढ़िया थी और आउटफील्ड बहुत तेज थी। मैदान पर ओस भी थी बतौर स्पिनर मैं बस गेंद पर पकड़ बनाने की कोशिश कर रहा । हमारे शुक्रवार का मैच अच्छा रहा। – मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड के कप्तान