मोटोरोला सिग्नेचर के साथ प्रीमियम लाइफस्टाइल का नया दौर
मुंबई (अनिल बेदाग): मोटोरोला ने भारत में अपने अल्ट्रा-प्रीमियम फ्लैगशिप स्मार्टफोन मोटोरोला सिग्नेचर को लॉन्च कर लग्ज़री टेक्नोलॉजी सेगमेंट में एक नया बेंचमार्क सेट कर दिया है। यह स्मार्टफोन सिर्फ़ एक डिवाइस नहीं, बल्कि इनोवेशन, स्टाइल और एक्सक्लूसिव अनुभव का सिग्नेचर स्टेटमेंट है।
मोटोरोला सिग्नेचर में दुनिया का एकमात्र ट्रिपल सोनी लिटिआ प्रो-ग्रेड कैमरा सिस्टम दिया गया है, जिसे दक्सोमार्क गोल्ड लेबल सर्टिफिकेशन मिला है। 164 कैमरा स्कोर के साथ यह ₹1,00,000 सेगमेंट में भारत का नंबर-1 कैमरा फोन बन गया है। 50MP लिटिआ 828 मेन सेंसर, 8K डॉल्बी विज़न वीडियो, पेरिस्कोप ज़ूम और एडवांस्ड moto ai फीचर्स इसे प्रो-लेवल फोटोग्राफी का पावरहाउस बनाते हैं।
डिज़ाइन की बात करें तो सिर्फ़ 6.99 एमएम पतला यह फोन ब्रश्ड एयरक्राफ्ट-ग्रेड एल्यूमिनियम और पैंटोन क्यूरेटेड कलर्स के साथ लग्ज़री क्राफ्टमैनशिप की मिसाल पेश करता है। लॉन्च पर मोटोरोला इंडिया के मैनेजिंग डायरेक्टर टी.एम. नरसिम्हन ने कहा, “मोटोरोला सिग्नेचर के साथ हम भारत में अल्ट्रा-प्रीमियम स्मार्टफोन्स का नया मानक स्थापित कर रहे हैं। यह डिवाइस विश्वस्तरीय कैमरा टेक्नोलॉजी, शानदार डिज़ाइन और एक्सक्लूसिव सिग्नेचर क्लब प्रिविलेज के जरिए रोज़मर्रा की ज़िंदगी को बेहतर बनाता है।” इसके साथ पेश सिग्नेचर क्लब और मोटो वॉच पावर्ड बाई पोलर इसे एक कंप्लीट, प्रीमियम लाइफस्टाइल इकोसिस्टम बनाते हैं जहां टेक्नोलॉजी और एलिगेंस एक साथ कदम मिलाते हैं।





