मुख्यमंत्री ने मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को सुना

The Chief Minister listened to the 130th episode of Mann Ki Baat programme

रविवार दिल्ली नेटवर्क

देहरादून : दून लाइब्रेरी में प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी के मन की बात कार्यक्रम के 130वें एपिसोड को मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने सुना।

मुख्यमंत्री ने राष्ट्रीय मतदाता दिवस की शुभकामनाएं देते हुए कहा कि मन की बात कार्यक्रम का हर एपिसोड प्रेरणादायी होता है। समाज में सामान्य परिस्थितियों में अनवरत सेवा करने वाले लोगों को इस कार्यक्रम के माध्यम से देश दुनिया जानती है। उन्होंने कहा प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी ने मन की बात कार्यक्रम को आमजन और जन-जन का कार्यक्रम बनाया है। इसके माध्यम से अन्य लोग भी प्रेरित होते हैं।

उन्होंने कहा कि प्रधानमंत्री के नेतृत्व में देश के अंदर कई नवाचार हो रहे हैं। प्रधानमंत्री की प्रेरणा से राज्य सरकार ने अनेक ऐसे निर्णय लिए हैं जो राज्य में पहली पहली बार हुए हैं। उन्होंने कहा कि आज पूरे देश के अंदर हमारे राज्य की तस्वीर ऐसे स्थापित हो गई है कि जहां पर अनेक ऐतिहासिक निर्णय लिए गए हैं।

मुख्यमंत्री ने सभी से आग्रह किया कि केंद्र एवं राज्य सरकार द्वारा चलाई जा रही जन कल्याणकारी योजनाओं एवं राज्य स्तर पर लिए निर्णयों को जन-जन तक पहुंचाने के लिए सभी आगे आएं। जिससे कि अधिक से अधिक लोग योजनाओं से लाभान्वित हो सके।