सोलहवीं राजस्थान विधान सभा के पंचम सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक 27 जनवरी मंगलवार को आमंत्रित

India's 77th Republic Day: Constitution, Achievements and Challenges

गोपेन्द्र नाथ भट्ट

जयपुर : राजस्थान विधान सभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी ने कहा है कि 28 जनवरी से शुरू होने वाले राज्य विधानसभा के पंचम सत्र के लिए सर्वदलीय बैठक 27 जनवरी मंगलवार को दोपहर तीन बजे विधानसभा में बुलाई गई है।

देवनानी ने कहा कि बैठक में मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा, नेता प्रतिपक्ष टीकाराम जूली, संसदीय कार्य मंत्री जोगाराम पटेल, सरकारी मुख्य सचेतक जोगेश्वर गर्ग, मुख्य सचेतक प्रतिपक्ष रफीक ख़ान, विधायक डॉ. सुभाष गर्ग, मनोज कुमार, थावर चन्द भाग आदि लेंगे।

विधानसभा अध्यक्ष देवनानी ने कहा कि सर्वदलीय बैठक लोकतांत्रिक परंपराओं को सुदृढ़ करने का सशक्त माध्यम है। इससे सदन की कार्यवाही में सभी दलों की सहभागिता सुनिश्चित होती है और जनहित के मुद्दों पर सार्थक चर्चा का मार्ग प्रशस्त होता है।

उल्लेखनीय है कि विधानसभाध्यक्ष देवनानी ने संसद की तर्ज पर राज्य विधानसभा में भी सर्वदलीय बैठक बुलाने की परम्परा शुरू की है ।