बुमराह,हार्दिक व बिश्नोई ने आपस में सात विकेट बांट न्यूजीलैंड को 9 पर 153 रोका
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : भारत के विस्फोटक सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा का बल्ला चलता है तो वह अपने ही दम प्रतिद्वंद्वी को पस्त कर दिया। अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव के तूफानी अर्द्धशतकों और मैन ऑफ द’ मैच जसप्रीत बुमराह द्वारा चटकाए तीन विकेट की बदौलत भारत ने न्यूजीलैंड को गुवाहाटी में तीसरे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में भी रविवार को आठ विकेट से हरा कर लगातार तीसरी जीत के साथ पांच मैचों की सीरीज 3-0 की अजेय व निर्णायक बढ़त के साथ अपने नाम कर ली। भारत ने लगातार 11 वीं टी 20 अंतर्राष्ट्रीय सीरीज अथवा टूर्नामेट जीता। भारत ने पहली ही गेंद पर संजू सैमसन का विकेट खो दिया लेकिन अभिषेक ने जैकब डफी की पहली ही गेंद पर छक्का जड़ अपना तूफानी गति से रन बनाने का सिलसिला जारी रखा। अभिषेक शर्मा तेज गेंदबाज जैकब डफी के दूसरे और पारी के छठे ओवर की आखिरी गेंद पर छक्का जड़ कर मात्र 14 गेंदों में चार छक्कों और पांच चौकों की मदद से मौजूदा सीरीज का अपना दूसरा तूफानी अर्द्धशतक पूरा किया जो कि भारत के लिए दूसरा सबसे तेज टी 20 अंतर्राष्ट्रीय अर्द्धशतक है। अभिषेक और सूर्य कुमार यादव का मौजूदा सीरीज के शुरू के तीन मैचों में यह दूसरा अर्द्धशतक है। न्यूजीलैंड से सीरीज जीतने के बावजूद भारत के लिए अपने विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन का शुरू के तीनों टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में नाकाम रहना जरूर चिंता का सबब है। चोट के चलते सीरीज के शुरू के तीन मैचों से बाहर तिलक वर्मा का फिट होना और इशान किशन का बल्ले से धमाल करना जरूर संजू सैमसन के लिए अगले महीने शुरू हो रहे टी 20 विश्व कप के लिए एकादश मेंस्थान बरकरार रखने के लिए खतरे की घंटी है।
दुनिया के धुरंधर तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (3/17), हार्दिक पांडया (2/23) और एक साल के बाद अपना पहला टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच खेल रहे लेग स्पिनर रवि बिश्नोई (2/18) की घातक गेंदबाजी कर आपस में बांटे सात विकेट की बदौलत भारत ने ग्लेन फिलिप्स (48 रन, 40 गेंद, एक छक्का, छह चौके) और मार्क चैपमैन (32 रन, 23 गेंद, दो छक्के, दो चौके) की चौथे विकेट की 52 रन की भागीदारी की बदौलत न्यूजीलैंड को पहले बल्लेबाजी की दावत देकर निर्धारित 20 ओवर में 9 विकेट पर 153 रन पर रोक दिया।
जवाब में अभिषेक शर्मा और कप्तान सूर्य कुमार यादव की तीसरी विकेट की 6.4 ओवर में 102 रन की अटूट भागीदारी की बदौलत भारत ने मात्र दस ओवर में दो विकेट पर 155 रन बनाकर मैच जीत लिया। अभिषेक शर्मा 20 गेंदों में पांच छक्कों और सात चौकों की मदद से 68 और कप्तान सूर्य कुमार यादव 26 गेंद खेल कर तीन छक्कों और छह चौकों की मदद से 57 रन बनाकर अविजित रहे। सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन (0 रन, 1 गेंद) को न्यूजीलैंड़ के तेज गेंदबाज मैट हेनरी ने बोल्ड कर दिया और भारत ने पहला विकेट बिना कोई रन बनाए खो दिया। पिछले मैच में अर्द्धशतक जड़ने वाले इशान किशन( 28 रन, 13 गेंद, दो छक्के,तीन चौके) तेजी से अभिषेक शर्मा के साथ 3.2 ओवर में दूसरे विकेट के लिए 53 रन जोड़ने के बाद लेग स्पिनर इश सोढ़ी की गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिडविकेट पर चैपमैन को कैच थमा बैठे लेकिन दो विकेट गंवाने के बाद अभिषेक और कप्तान सूर्य कुमार यादव ने दे दनादन कर भारत को दस ओवर में जीत दिला दी। अभिषेक ने सेंटनर के पहले और पारी के सातवें ओवर की तीसरी गेंद को चहल कदमी कर लॉन्ग ऑन की ओर खेल भारत के स्कोर को दो विकेट पर 100 रन पर पहुंचा दिया। न्यग्लेन फिलिप्स के पहले ओवर की पांचवीं गेंद पर चौका जमा अपना अर्द्बशतक पूरा किया और अगली गेंद को फिर पुल कर चौका जमा भारत को दस ओवर के बाकी रहते जीत दिला दी।
भारत के तेज गेंदबाज हर्षित राणा ने अपने और मैच के पहले ही ओवर की तीसरी कोण बनाती गेंद पर डेवॉन कॉनवे (1 रन, 2 गेंद) को बड़े स्ट्रोक के लिए ललचाया लेकिन हार्दिक पांडया ने मिड ऑन पर उछल कर गजब का कैप लपका और न्यूजीलैंड ने पहला विकेट दो रन पर खो दिया। रचिन रवींद्र (4 रन,5 गेंद, एक चौका) ने उनकी गेंद पर चौका लगाने के बाद अगली गेंद को फिर उड़ाने की कोशिश में स्कवॉयर लेग पर रवि बिश्नोई को कैच थमा बैठे और न्यूजीलैंड ने दूसरा विकेट 13 रन पर खो दिया। तेज गेंदबाज जसप्रीत ने पारी के छठे और अपने पहले ओवर की पहली ही गेंद को टिम सिरफिट (12 रन, 11 गेंद, एक चौका ) को डाइव पर मजबूर किया वह गेंद की लाइन चूके और बोल्ड हो गए और पहले ही पॉवरप्ले में न्यूजीलैंड तीन विकेट मात्र 34 रन पर गंवा संकट में फंस गया। मार्क चैपमैन और ग्लेन फिलिप्स ने जवाबी हमला बोल स्कोर को 12 वें ओवर में 86रन पर पहुंचाया तभी चैपमैन लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तेजी से स्पिन हो ऑफ स्टंप से बाहर निकलती गेंद को कट करने की कोशिश में विकेटकीपर संजू सैमसन को कैच थमा बैठे और इसके साथ उनकी और ग्लेन फिलिप्स की भागीदारी टूट गई। डैरल मिचेल ( 14 रन, 8 गेंद, एक छक्का, एक चौका )ने हार्दिक पांडया की धीमी गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप पॉइंट पर इशान किशन को कैच दे बैठे और न्यूजीलैंड ने 15 वें ओवर में पांचवां विकेट 112 रन पर खो दिया। अगले ओवर में इसी स्कोर में ग्लेन फिलिप्स (48) ने लेग स्पिनर रवि बिश्नोई की तेजी से स्पिन होती गेंद को उड़ाने की कोशिश में डीप मिड विकेट पर इशान किशन को कैच थमा दिया। जसप्रीत बुमराह ने अपने तीसरे ओवर की दूसरी कोण बनाती गेंद पर काइल जेमिसन (3) को बोल्ड किया न्यूजीलैंड ने सातवां विकेट 132 रन पर खो दिया स्कोर में दो रन ही और जुड़े थे कि मैट हेनरी (1) को इशान किशन ने सीधे थ्रो से रनआउट कर दिया। न्यूजीलैंड के कप्तान मिचेल सेंटनर(27 रन, 17 गेंद,एक छक्का, तीन चौके) ने जसप्रीत बुमराह की नीची फुलटॉस को उड़ाने की कोशिश में अभिषेक शर्मा को कैच थमा दिया और न्यूजीलैंड ने नौवां विकेट 144 रन पर खो दिया





