भारत अजेयक्रम जारी रख अब न्यूजीलैंड से चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय भी जीतने उतरेगा

India will look to continue their unbeaten run and win the fourth T20 International against New Zealand

  • संजू व कुलदीप यादव की नाकामी को छोड़ भारत के सभी प्रयोग सफल
  • क्या भारत श्रेयस अय्यर को भी एकादश में मौका देगा

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : विस्फोटक अभिषेक शर्मा और कप्ताअन सूर्य कुमार यादव के दो दो तूफानी अर्द्धशतकों की बदौलत भारत ने शुरू के तीनों मैच बेहद आसानी से जीत न्यूजीलैंड के खिलाफ पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की क्रिकेट सीरीज 3-0 की विजयदाई बढ़त के साथ अपने नाम कर अगले महीने होने वाले आईसीसी टी 20 विश्व कप के लिए अपनी पुख्ता तैयारी की है। भारत अपने अजेय क्रम जारी रखते हुए अब न्यूजीलैंड से विशाखापट्टनम में चौथा टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच भी जीतने के इरादे से उतरेगा। भारत ने अपने 15 खिलाड़ियों में से 14 को शुरू के तीन टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों में आजमा लिया है। विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव का रंग में न होना भारत के लिए जरूर चिंता का सबब है। संजू और कुलदीप यादव को छोड़ भारत के टी 20 विश्व कप से पहले किए सभी प्रयोग सफल रहे हैं।
ऑपरेशन के चलते टीम से बाहर रहने वाले तिलक वर्मा अब टी 20 विश्व कप से 3 फरवरी को ही टीम इंडिया से जुड़ेंगे। तिलक वर्मा की जगह फिलहाल 15 खिलाड़ियों में शामिल श्रेयस अय्यर को भारत अब विशाखापट्टनम में बुधवार को सीरीज के चौथे मैच में आजमा सकता है। साथ ही सीरीज के पहले मैच के दौरान चोट के चलते दूसरे और तीसरे मैच से बाहर रहने वाले उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल यदि फिट होते हैं तो फिर भारत उन्हें भी जरूर विशाखापट्टनम में एकादश में शामिल करना चाहेगा। भारत ने न्यूजीलैंड से मौजूद सीरीज में अपने पिछले सभी पांचों टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और इसे आगे भी जारी रखने उतरेगा। यह देखना दिलचस्प होगा क्या भारत अनुभवी तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह और हार्दिक पांडया को आराम देगा या फिर एकादश में बरकरार रखेगा। भारत खासतौर पर गेंदबाजों के कार्यभार प्रबंधन के चलते इन दोनों को आराम करा कर अर्शदीप सिंह को वापस चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय के लिए एकादश में उतार सकता है।
भारत के कप्तान सूर्यकुमार यादव अगर बुधवार को मैच में 41 रन बना लेते हैं तो वह T20 इंटरनेशनल क्रिकेट के इतिहास में अपने 3000 रन पूरे कर लेंगे। सूर्य ने अब 102 टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैख खेल चार शतकों और 23 अर्द्धशतकों सहित 196 पारियों में 2959 रन बनाए हैं। भारत की ओर से सिर्फ दो ही बल्लेबाज-रोहित शर्मा (4231 रन ) व विराट कोहली (4188रन)- ही टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट में 3000 या उससे ज्यादा रन बना पाए हैं।
अनुभवी जिमी नीशम और लॉकी फर्गुसन टी 20 विश्व कप से पहले भारत के खिलाफ चौथे टी 20 मैच से न्यूजीलैंड टीम से जु़ड गए जबकि विस्फोटक सलामी बल्लेबाज फिन एलन बिग बैश लीग में धमाकेदार प्रदर्शन के बाद तिरुवनतपुरम में पांचवे और आखिरी मैच के लिए टीम से जुढ़ेगी। न्यूजीलैंड ने तेज गेंदबाज क्रिस्टियन क्लार्क और टिम रॉबिंसन को अपनी टीम से मुक्त कर दिया है। फर्गुसन भारत में आईपीएल में गुजरात टाइटंस, कोलकाता नाइट राइडर्स (केकेआर) और पंजाब किंग्स के लिए खेल चुके हैं। न्य वाईएस राजशेखर एसीए वीडीसीए क्रिकेट स्टेडियम में भारत से 0-3 से सीरीज गंवाने के बाद न्यूजीलैंड की कोशिश विशाखापट्टनम और तिरुवनंतपुरम में अंतिम दो टी 20 अंतराष्ट्रीय मैच सीरीज मे सम्मान बचाने की होगी।
भारत के लिए सबसे सुखद है कि विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन ने चोट के चलते बाहर हुए तिलक वर्मा की जगह मिले मौके को भुनाते हुए आतिशी अंदाज में बल्लेबाजी कर शुरू के तीन मैचों में दहाई के अंक तक भी नहीं पहुंच पाने वाले विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज सजू सैमसन के लिए टी 20 विश्व कप के लिए एकादश में खतरा खड़ा कर दिया। भारत के लिए न्यूजीलैंड के खिलाफ मौजूदा सीरीज में सबसे बड़ी चिंता संजू सैमसन के साथ तुरुप के लेग स्पिनर बताए जा रहे टीम के लिए बोझ बन चुके कुलदीप यादव का विकेट के लिए तरसना जरूर चिंता का सबब है। भारत की कोशिश कुलदीप की जगह टी 20 विश्व कप के लिए उनका विकल्प तलाशने की होगी। कुलदीप यादव ने दूसरे टी 20 में मिले मौके पर जरूर दो विकेट चटकाए लेकिन तीसरे मैच में उनकी जिस तरह जमकर धुनाई हुई और लचर फील्डिंग पर हार्दिक पांडया झुंझलाते नजर आए।
न्यूजीलैंड के लिए भारत के खिलाफ वन डे सीरीज में धमाल करने वाले डैरल मिचेल और ग्लेन फिल्पिस में से केवल फिलिप्स ही एक अर्द्धशतक और 49 रन की पारी खेल पाए। सबसे बड़ी बात यह है कि भारतीय बल्लेबाजों खासतौर पर अभिषेक शर्मा, कप्तान सूर्य कुमार यादव और इशान किशन ने जिस तरह से पहली ही गेंद से दे दनादन की रणनीति अख्तियार कर जैकब डफी, काइल जेमिसन, मैट हेनरी और जैक फॉक्स जैसे न्यूजीलैंड के रफ्तार के सौदागरों को निशान बना अर्दधशतक जड़ने के साथ अपनी रंगत पाई उससे टी 20 विश्व कप में टीमो को बड़ी चेतावनी दी है। न्यूजीलैंड के सलामी बल्लेबाज डेवॉन कॉनवे को भारत के रफ्तार के सौदागर हर्षित राणा के खिलाफ जिस तरह रनों के लिए तरस रहे और उसकी चिंता और बढ़ गई है।
भारत के लिए विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन मौजूदा सीरीज में शुरू के तीन मैचो में कुल 16 रन बनाए हैं। बड़ा सवाल यह रहेगा कि क्या भारत उन्हें आराम देकर अभिषेक व इशान विकेट से पारी शुरु करा कर कप्तान सूर्य को तीसरे और श्रेयस अय्यर को चौथे नंबर पर बल्लेबाजी के लिए उतार सकता है। दरअसल टी 20 विश्व कप से पहले अपने कई खिलाड़ियों की चोट के चलते उसकी कोशिश अपने तूणीर के हर बाण को परखने की होगी। बहुत मुमकिन हैं कि ऐसे में शिवम दुबे पांचवें नंबर पर बल्लेबाजी करते दिखें। हार्दिक पांड्या को भी भारत चाहे तो आराम दे सकता है तब रिंकू सिंह छठे नंबर पर बल्लेबाजी करते दिख सकते हें। भारत हार्दिक को तभी आराम देने की सोच सकता है जब उपकप्तान ऑलराउंडर अक्षर पटेल पूरी तरह फिट हों भारत के लिए संजू सैमसन के साथ दूसरी बड़ी चिंता अपने बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव की न्यूजीलैंड के बल्लेबाजों द्वारा की धुनाई है। यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत उन्हें बाहर रख कर रवि बिश्नोई के साथ अपने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को उतारता है।