जब खेल और ग्लैमर ने मिलकर रचा जादू: काशिका कपूर x केविन पीटरसन

When sports and glamour combined to create magic: Kashika Kapoor x Kevin Pietersen

  • जब ग्लैमर मिला ग्राउंड से: काशिका कपूर और केविन पीटरसन की खास मुलाक़ात
  • खेल, स्टाइल और स्टारडम का परफेक्ट ब्लेंड: ICC इवेंट में काशिका कपूर की चमक

मुंबई (अनिल बेदाग) : खेल और मनोरंजन की दुनिया तब और खास हो जाती है, जब दोनों एक ही मंच पर सांस लेते नज़र आएँ। कुछ ऐसा ही नज़ारा देखने को मिला एक प्रतिष्ठित Marriott Bonvoy x ICC इवेंट में, जहाँ अभिनेत्री और राष्ट्रीय स्तर की बास्केटबॉल खिलाड़ी काशिका कपूर ने अपनी शानदार मौजूदगी से शाम को यादगार बना दिया।

मुख्य अतिथि के रूप में पहुँची काशिका ने न सिर्फ़ अपने एलिगेंट अंदाज़ से सबका ध्यान खींचा, बल्कि इंग्लैंड के पूर्व क्रिकेट सुपरस्टार केविन पीटरसन से हुई उनकी मुलाक़ात भी इवेंट का हाईलाइट रही। यह पल खेल की विरासत और युवा ऊर्जा के खूबसूरत मेल का प्रतीक बन गया। अभिनय के साथ-साथ खेलों में गहरी पकड़ रखने वाली काशिका का सफ़र उन्हें दूसरों से अलग बनाता है। राष्ट्रीय स्तर पर भारत का प्रतिनिधित्व कर चुकी यह बास्केटबॉल खिलाड़ी फिटनेस, अनुशासन और आत्मविश्वास की सशक्त मिसाल हैं—और यही गुण इस वैश्विक खेल मंच पर साफ़ झलके।

इवेंट के दौरान काशिका ने साझा किया कि दिग्गज खिलाड़ियों और खेल प्रेमियों के बीच रहना उनके लिए बेहद प्रेरणादायक अनुभव रहा। चाहे कैमरे के सामने हों या खेल के मैदान से जुड़ी किसी अंतरराष्ट्रीय पहल का हिस्सा—काशिका कपूर आज की यूथ आइकन के रूप में एथलेटिसिज़्म और आर्टिस्ट्री का बेहतरीन संतुलन पेश कर रही हैं।