भारत के कप्तान सूर्य कुमार आईसीसी टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में सातवें स्थान पर, अभिषेक शीर्ष पर कायम

India captain Surya Kumar moves up to seventh in ICC T20 batting rankings, Abhishek maintains top spot

वरुण टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में नंबर 1, हार्दिक ऑलराउंडर रैंकिंग में तीसरे पर

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान सूर्य कुमार यादव भारत को न्यूजीलैंड के खिलाफ दो अर्द्धशतक जमा शुरू के लगातार तीन मैच जिताने के साथ 3-0 की निर्णायक बढ़त दिला पांच टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैचों की सीरीज जिता कर आईसीसी पुरुष टी 20 बल्लेबाजी रैंकिंग में पांच पायदान उपर चढ़ कर सातवें स्थान पर पहुंच गए हैं। भारत आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से दस दिन पहले ही आईसीसी टी 20 टीम रैंकिंग में शीर्ष पर है। वहीं अपने कप्तान की तरह मौजूदा सीरीज में दो अर्द्धशतक जड़ने वाले सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में और मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती आईसीसी गेंदबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं हार्दिक पांडया 18 पायदान उपर चढ़ कर गेंदबाजी रैंकिंग में 59 वें स्थान पर पहुंच गए। साथ ही हार्दिक बल्लेबाजी रैंकिंग में दो पायदान उपर चढ़ कर 53 वें तथा ऑलराउंडर रैंकिंग मे एक पायदान उपर चढ़ कर तीसरे स्थान पर पहुंच गए।

भारत के कप्तान सूर्य कुमार यादव ने मौजूदा टी 20 सीरीज के शुरू के तीन मैचों में 32, अविजित 82 और अविजित 57 की बेहतरीन पारियां कर आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में छलांग लगाई है। आईसीसी टी 20 क्रिकेट विश्व कप शुरू होने से दस दिन पहले ही जहां भारत के सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शीर्ष पर बने हुए हैं। वहीं तिलक वर्मा तीसरे स्थान पर हैं। इशान किशन ने दूसरे टी 20 मैच में 32 गेंद में 76 रन बनाकर फिर से आईसीसी बल्लेबाजी रैंकिंग में शामिल हो 64 वें स्थान पर पहुंच गए। रिंकू सिंह 13 पायदान उपर चढ़ कर 68 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।

अफगानिस्तान की वेस्टइंडीज पर टी 20 सीरीज में 2-1 से जीत के बाद उसके सलामी बल्लेबाज इब्राहिम जादरान दो पायदान उपर चढ़ कर 13 वें और रहमानुल्लाह तीन पायदान उपर चढ़ कर 15 वें स्थान पर पहुंच गए हैं। दक्षिण अफ्रीका के कप्तान एडन मरक्रम वेस्ट इंडीज के खिलाफ टी 20 सीरीज के पहले मैच में 47 गेंद में 86 रन बना कर बल्लेबाजी रैंकिंग में नौ पायदान उपर चढ़ कर शीर्ष 20 में पहुंच गए हैं। वेस्ट इंडीज के ब्रेंडन किंग तीन पायदान उपर चढ़ कर 35वें और न्यूजीलैंड के ग्लेन फिलिप्स 18 पायदान की छलांग कर 44 वें स्थान पर पहुंच गए।

आईसीसी टी 20 गेंदबाजी रैंकिंग में अफगानिस्तान के मुजीब उर रहमान वेस्ट इंडीज के खिलाफ 21 रन देकर चार विकेट लेकर पांच पायदान उपर च़ढ़ कर नौवें स्थान पर जबकि भारत के तुरुप के तेज गेदबाज जसप्रीत बुमराह चार पायदान उपर चढ़ कर 13 वें और लेग स्पिनर रवि बिश्नोई 13 पायदान उपर चढ़ कर 19 वें स्थान पर पहुंच गए हैं।