विनाशकाले विपरीत बुद्धि

destructive counter intelligence

राकेश शर्मा

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री अजीत पवार की विमान दुर्घटना में आकस्मिक निधन से उनका पूरा परिवार, पार्टी, महाराष्ट्र और देश शोक में डूबा है, हतप्रभ है, दुखी है । अजीत पवार महाराष्ट्र की राजनीति का एक बहुत बड़ा नाम थे , उन्होंने महाराष्ट्र की राजनीति में अपना शत प्रतिशत योगदान दिया । वह महाराष्ट्र और देश को उन्नति के शिखर पर देखना चाहते थे और इसके लिए लगातार काम कर रहे थे ।

जब राष्ट्रपति, प्रधानमंत्री से लेकर देश का हर बड़ा नेता इस दुर्घटना पर दुखी है वहीं टीएमसी की सर्वोच्च नेता और पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ने ऐसा निकृष्ट बयान दे दिया जिसने भारतीय राजनीति को निम्नतम स्तर पर पहुँचा दिया, मानवीय संवेदनाओं की हत्या कर दी । एक राजनेता कें पार्थिव शरीर को अभी मुखाग्नि भी नहीं दी गई है और आप कह रही हो की क्यूंकि वह महाराष्ट्र में महायुति छोड़कर घर वापसी करना चाह रहे थे इसलिए उनकी हत्या करवा दी गई। बंगाल में दो महीने बाद चुनाव है तो अपनी घटिया सोच के साथ आप इस दैविक आपदा में अवसर तलाशकर भाजपा को बदनाम करना चाहती हो। देश आपकी इस घटिया सोच पर थू थू कर रहा है ।

विमान दुर्घटनाओं में तो संजय गांधी, माधव राव सिंधिया , बलयोगी, वाईएसआर रेड्डी, बिपिन रावत और अभी पिछले वर्ष ही एयर इंडिया के विमान में एक सो पचहत्तर यात्रियों का निधन हुआ तो क्या आप हर दुर्घटना में राजनैतिक साजिश तलाशोगी । लानत है आपकी इस सोच पर ।

इस दुर्घटना पर डीजीसीए ने इंक्वायरी कमेटी गठित कर दी है । कम से कम इसकी रिपोर्ट आने दो वरना आपके इस दुर्भाग्यपूर्ण बयान को आपके राजनैतिक पतन के ताबूत में आखिरी कील माना जाएगा। इस बयान से आपने अखिलेश यादव की बुद्धि की अपरिवक्तता भी दिखा दी जिसने कल ही कहा था कि भाजपा का मुकाबला सिर्फ ममता बनर्जी कर सकती है और इंडी गठबंधन को आपको अपना नेता मानना चाहिय । उधर पूर्णिया से निर्दलीय कांग्रेसी पप्पू यादव और सपा के पूर्व सांसद एचटी हसन ने भी इस दुखद हादसे पर कुछ ऐसी ही माँग रख दी है ।

ऐसा हादसा भारत में पहली बार नहीं हुआ है लेकिन इंक्वायरी कमेटी की रिपोर्ट आने से पहले, परिवार की तरफ़ से कुछ कहे जाने से पहले, ममता का लाश पर गिद्द की तरह हमला निंदनीय है।

मेरा तो मानना है की ममता बनर्जी के इस गंभीर आरोप के बाद इंक्वायरी कमेटी को ममता बनर्जी को अपने समक्ष बुलाकर इस बटन की गहराई तक जाकर इसकी सच्चाई जाननी चाहिय की ऐसा बयान साजिश ममता की है या संयोग।