- क्या भारत जूझते संजू सैमसन को उनके घर में मौका देगा?
- भारत और न्यूजीलैंड की एकादश में कई बदलाव मुमकिन
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : विस्फोटक बल्लेबाज सूर्य कुमार यादव की अगुआई में भारत ने न्यूजीलैंड से शुरू के लगातार तीन मैच जीत सीरीज अपने नाम करने के बाद चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में खुद को चुनौती देने की कोशिश में सभी प्रयोगों किए और उसे 50 रन से हार झेलनी पड़ी। भारत अब न्यूजीलैंड को तिरुवनंतपुरम में शनिवार को पांचवें व अंतिम टी 20 अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट मैच में हरा कर सीरीज 4-1 से जीत कर अगले हफ्ते शुरू हो रहे आईसीसी टी 20 विश्व कप में बुलंद इरादे से उतरेगा। भारत ने न्यूजीलैंड से अपने पिछले मैच को छोड़ कर उससे अंतिम पांच में चार टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच जीते हैं और शनिवार को अपनी जीत के सिलसिले को आगे बढ़ाने के मकसद से उतरेगा। भारत तिरुवनंतपुरम के ग्रीन फील्ड अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम में मैदान पर अब तक खेले गए 4 टी 20 अंतरराष्ट्रीय मैचों में से तीन जीता है और मात्र एक मैच हारा है। भारत ने 2023 में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ टी20 मैच में 235 रन का पहाड़ का सा स्कोर बनाया था। ऐसे में इस मैदान पर दोनों टीमों के बल्लेबाज दे दनादन कर बड़ा स्कोर बना सकते हैं।
यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या भारत मौजूदा टी 20 सीरीज के शुरू के चारों मैचों में रनों के लिए जूझ रहे अपने नंबर एक विकेटकीपर सलामी बल्लेबाज संजू सैमसन को उनके घर तिरुवनंतपुरम में सीरीज के अंतिम मैच में भी मौका देकर टी 20 विश्व कप से पहले रंगत पाने का मौका देना चाहेगा? या टीम इंडिया में वापसी कर बल्ले से रंग जमा चुके विकेटकीपर बल्लेबाज इशान किशन (तीन मैच, 110 रन) को संजू की जगह उतार कर विस्फोटक अभिषेक शर्मा के साथ उनसे पारी शुरू कराएगा? भारत के लिए विशाखापट्टनम में चौथा टी 20 मैच जहां अपने तूणीर के सभी तीरों को आजमाने का मौका था। भारत के पास अब सीरीज का पांचवां व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन कर जीत की राह पर वापस लौटने का मौका होगा।
दोनों टीमों की एकादश में सीरीज के पांचवें और आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में दोनों टीमें तीन से चार बदलाव मुमकिन हैं।
भारत तेज गेंदबाज हर्षित राणा और बाएं हाथ के लेग स्पिनर कुलदीप यादव को बाहर रख कर मिस्ट्री वरुण चक्रवर्ती तथा हर्षित राणा की जगह ऑलराउंडर अक्षर पटेल को अपनी एकादश में शामिल कर सकता है। वहीं न्यूजीलैंड रनों के लिए जूझ रहे डेवॉन कॉनवे, कायल जेमिसन और जैक फॉकस को बाहर रख कर माइकल ब्रेसवेल, लॉकी फर्गुसन और सलामी बल्लेबाज को शनिवार को अपनी एकादश में जगह दे सकता है।
न्यूजीलैंड ने बेशक अपने सलामी बल्लेबाज टिम सिरफिट के आतिशी अर्द्धशतक और डैरल मिचेल के रंग में लौट निचले क्रम में खेली तूफानी पारी से पहले बल्लेबाजी की दावत दिए 215 रन का बड़ा स्कोर बनाने के बाद भारत को 165 रन पर समेट कर चौथे टी 20 में 50 से जीत के साथ सीरीज में स्कोर 1-3 कर दिया। सलामी बल्लेबाज अभिषेक शर्मा (कुल 152 रन) और कप्तान सूर्य कुमार यादव (179 रन) ने शुरू के चार मैचों में दो अर्द्धशतक जमा दिखाया। अभिषेक व सूर्य को पांचवें व आखिरी टी 20 में रोकना न्यूजीलैंड के गेंदबाजों के लिए बड़ी चुनौती होगा क्योंकि भारत इसमें किसी भी तरह प्रयोग से बच कर जीत और बस जीत के इरादे से उतरेगा। अभिषेक भले ही मौजूदा सीरीज के दो मैचों में खाता खोले बिना आउट हुए हैं लेकिन जिन दो वह और कप्तान सूर्य का बल्ला गरजा उनमें भारत ने बेहद एकतरफा अंदाज में जीत कर यह दर्शाया कि उन पर लगाम लगाना न्यूजीलैंड के लिए आसान नहीं है। चौथे टी 20 मैच में भारत की हार के बावजूद शिवम दुबे (110 रन) और रिंकूं सिंह (83 रन) ने दिखाया है कि शीर्ष क्रम के लड़खड़ाने के बावजूद अपनी टीम की नैया किनारे लगाने का दम रखते हैं। भारत के बल्लेबाजों को महंगे रहने के बावजूद न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा पांच पांच विकेट लेने वाले तेज गेदबाज जैकब डफी व लेग स्पिनर ईश सोढी, कप्तान बाएं हाथ के स्पिनर मिचेल सेंटनर (4 विकेट)र मैट हेनरी (3 विकेट) से चौकस रहना होगा।
भारत टी 20 विश्व कप से पहले अपने गेंदबाजी संयोजन की बाबत सोच कर ही न्यूजीलैंड के खिलाफ चौथे व आखिरी मैच में उतरेगा। भारत के लिए टी 20 विश्व कप से दो अच्छी खबरें यह है कि उसके दोनों स्पिन ऑलराउंडर -अक्षर पटेल और वाशिंगटन सुंदर -के साथ शीर्ष क्रम के बल्लेबाज तिलक वर्मा करीब करीब फिट हो चुके हैं। भारत के नजरिए यह यह देखना दिलचस्प होगा कि क्या वह उपकप्तान बाएं हाथ के स्पिन ऑलराउंडर अक्षर पटेल के साथ अपने मिस्ट्री स्पिनर वरुण चक्रवर्ती को पिछले दो मैचों में आराम देने के बाद एक साथ तिरुवनंतपुरम में शनिवार को अपनी एकादश में शामिल करेगा। ऐसे में भारत को हर्षित राणा और कुलदीप यादव (चार विकेट) को एकादश से बाहर रखना होगा। भारत की पिछले मैच में खेलने वाली एकादश में तुरुप के तेज गेंदबाज जसप्रीत बुमराह (तीन मैच, चार विकेट) व अर्शदीप सिंह के साथ बतौर तेज गेंदबाज अपने दोनों तेज गेंदबाजीऑलराउंडर हार्दिक पांडया और शिवम दुबे से भी गेंदबाजी करा कर अपने छह गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल करेगा। भारत अपने इन सभी छह गेंदबाजी विकल्पों का इस्तेमाल करता है तो फिर न्यूजीलैंड के लिए सबसे ज्यादा रन बनाने वाले उसके कप्तान मिचेल सेंटनर (कुल 105 रन) और अकेले मौजूदा सीरीज मे अर्द्बशतक जड़ने वाले टिम सिरफिट (कुल 62 रन) , डेवॉन कानवे( 64 रन), रचिन रवींद्र (51 रन) के लिए खुल का बल्लेबाजी कर बड़ा स्कोर खड़ा करना बड़ी चुनौती होगा।
‘पांच गेंदबाजों के साथ उतर खुद को चुनौती देना चाहते थे’
‘हम खास मकसद से चौथे टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच में केवल छह बल्लेबाजों के साथ खेले। हम पांच गेंदबाजों के साथ उतर खुद को चुनौती देना चाहते थे। हम उन खिलाड़ियों के साथ उतरना चाहते थे जो कि हमारी टी 20 क्रिकेट विश्व कप टीम का हिस्सा हैं अन्यथा हम अन्य खिलाड़ियों को चौथे टी 20 में उतार सकते थे। हमने मौजूदा सीरीज में पहले बल्लेबाजी करते हुए बढ़िया बल्लेबाजी की है। हम यह देखना चाहते थे कि 180 -200 रन के लक्ष्य का पीछा करते हुए यदि हम दो या तीन विकेट जल्दी खो देते हैं तो तब हम कैसी बल्लेबाजी करते हैं। शिवम दुबे ने जिस तरह बल्लेबाजी की बहुत ज्यादा ओस गिरने पर उन जैसी एक या दो भागीदारियां मैच की तस्वीर बदल सकती थी। -सूर्य कुमार यादव, भारत के कप्तान
‘शुरू में विकेट चटकाना अहम’
‘हमने पॉवरप्ले में भारत की तरह ही आगाज किया। खासतौर पर पिछले मैच के बाद आप यह नहीं चाहते थे कि हमारे खिलाड़ी किसी तरह शिथिल पड़ जाए। हमारे बल्लेबाजों खासतौर पर डैरल मिचेल ने चौथे टी 20 में हमें बढ़िया स्कोर तक पहुंचाया। हम इस पर विचार कर रहे हैं कि विश्व कप में हमें क्या कर सकते हैं। अब लिए अच्छी बात यह है कि भारत के खिलाफ सीरीज के पांचवें व आखिरी टी 20 अंतर्राष्ट्रीय मैच के लिए हमारे कुछ खिलाड़ी लौट आए हैं। शुरू में विकेट चटकाना अहम है और इससे बतौर स्पिनर हमारा काम आसान हो जाता है। – मिचेल सेंटनर, न्यूजीलैंड के कप्तान





