हमारा ध्यान अपनी फिनिशिंग बेहतर करने पर : हरमनप्रीत सिंह

  • पुरुष हॉकी विश्व कप से पहले हम जितने ज्यादा मैच खेलेंगे उतना बेहतर
  • विश्व कप में सामने जो भी टीम हो, हमें अपना सर्वश्रेष्ठï प्रदर्शन करना है
  • हमें सकारात्मक नतीजे पाने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा

सत्येेन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : भारतीय पुरुष हॉकी टीम बर्मिंघम राष्ट्रमंडल खेलों में रजत पदक जीत स्वदेश लौटने के बाद आराम कर सोमवार से साई, बेंगलुरू में शुरू हुए राष्ट्रीय शिविर में 28 अक्टूबर से शुरू होने वाली 2022-23 एफआईएफ पुरुष हॉकी प्रो लीग की तैयारियों में जुट गई। भारत के ड्रैग फ्लिकर और उपकप्तान हरमनप्रीत सिंह ने कहा, ‘सोमवार को राष्ट्रीय शिविर में हमारा पहला दिन था। जब हमारी बैठक होगी तो हम उसमें इस बात पर चर्चा करेंगे कि हमें अपना ध्यान किन किन बातों पर लगाना है। हम हाल ही में राष्टï्रमंडल खेलों के मैचों के अपने वीडियो देखेंगे। हम पलट कर देखेंगे कि हमने पिछले राष्ट्रमंडल खेलों में क्या अच्छा किया और हमें कहां कहां क्या सुधार की जरूरत है। इससे हमें आगामी टूर्नामेंटों के लिए खुद को अपनी रणनीति तैयार करने की रणनीति बनाने में मदद मिलेगी।’

उन्होंने कहा, ‘ शिविर में हमारे अभ्यास सत्र होंगे। इन अभ्यास सत्रों में हमारा ध्यान खिलाडिय़ों के बीच तालमेल और अपनी फिनिशिंग बेहतर करने पर रहेगा। हम इस बात पर ध्यान लगाएंगे कि रक्षापंक्ति से गेंद को हमले बोलने के लिए आगे और किस तरह बढिय़ा ढंग से बढ़ा सकते हैं। हमारे लिए हर मैच अहम है। हमारा लक्ष्य हमेशा ही हर मैच जीतना रहा है। हमारे पर अब अगले बरस भुवनेश्वर और राउरकेला में होने अगले पुरुष हॉकी विश्व कप के लिए बहुत ज्यादा वक्त नहीं बचा है। इसीलिए हम विश्व कप से पहले जितने ज्यादा मैच खेलेंगे हमारे लिए उतना ही बेहतर होगा।’

एफआईएच पुरुष हॉकी विश्व कप के पूल का ड्रॉ 8 सितंबर को भुवनेश्वर में होगा। हरमनपीत सिंह ने कहा, ‘ हमारी टीम विश्व कप के ड्रॉ पर बहुत ध्यान नहीं दे रही है। हमारा ध्यान विश्व कप में हमारे सामने जो भी टीम हो अपना सर्वश्रेष्ठ प्रदर्शन करना है। हमें सकारात्मक नतीजे पाने के लिए अच्छा खेल दिखाना होगा। अपनी ताकत दिखानी होगी। हमें अपना ध्यान बराबर बेहतर खेल दिखाने पर लगाना है और जिस चीज पर हमारा नियंत्रण नहीं हौ हमें उस ओर ध्यान ही नहीं देना है।’