मदन लाल ने किया डीपीएसजी स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंट का उदघाटन

सत्येन्द्र पाल सिंह

गाजियाबाद : भारत की 1983 की वन डे क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली भारतीय टीम के महान ऑलराउंडर मदन लाल ने शुक्रवार को दिल्ली पब्लिक स्कूल गाजियाबाद(डीपीएसजी) मेरठ रोड में स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंट (सीओई) का उदघाटन किया। सीओई का फोकस अपने स्कूल के साथ जिले के स्कूलों के छात्रों को खेलों की साइंटिफिक ट्रेनिंग उपलब्ध कराने पर रहेगा। डीपीएसजी ,मेरठ रोड शिक्षा में अग्रणी है और अब उसका फोकस नौजवान छात्रों और एथलीटों समग्र विकास के लिए उन्हें आधुनिक खेल प्रशिक्षण देने और खेलों को बढ़ावा देने पर भी होगा। मदनलाल ने डीपीएसजी की स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंट खेलों के जरिए खेलों की साइंटिफिक ट्रेनिंग उपलब्ध कराने की पहल की सराहना की। वहीं डीएसजी मेरठ रोड़ की प्रिसिंपल सुश्री संगीता मुखर्जी-रॉय ने मदन लाल का डीपीएसजी , मेरठ रोड़ स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंट का उदघाटन करने और नौजवान छात्रों को प्रेरित करने के लिए आभार जताया।

डीपीएसजी मेरठ रोड की प्रिसिंपल संगीता मुखर्जी रॉय पूर्व टेस्ट ऑलराउंडर मदन लाल को डीपीएसी मेरठ रोड, स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सीलेंट के मौके पर स्मृति चिन्ह देती

सीओई का शुरू में फोकस देश में सबसे लोकप्रिय क्रिकेट और फुटबॉल के उत्कृष्टï प्रशिक्षण पर रहेगा। साथ ही सीओई की निशानेबाजी, बास्केटबाल, टेनिस और टेबल टेनिस की भी ट्रेनिंग देने की योजना है। क्रिकेट सेंटर ऑफ एक्सीलेंट में जाने माने कोच पूर्व रणजी क्रिकेटर प्रदीप कोछड़ के मार्गदर्शन में क्रिकेट का उच्च स्तरीय प्रशिक्षण दिया जाएगा। प्रदीप हाल ही में अपनी कप्तानी में भारत को आईसीसी अंडर-19 क्रिकेट विश्व कप और एशिया कप जिताने वाले बल्लेबाज यश ढुल के मेंटर हैं। यश आईपीएल में दिल्ली कैपिटल्स टीम के सदस्य हैं। साथ ही डीपीएसजी मेरठ रोड़ फुटबॉल सेंटर ऑफ एक्सीलेंट अपना ध्यान लड़कों और लड़कियों को फुटबॉल की ट्रेनिंग दिलाने पर लगाएगा।

मदन लाल गेंदबाजी करते हुए।

मदन लाल ने कहा, ‘ मैं डीपीएसजी , मेरठ रोड़ और इसकी प्रिंसिपल संगीता मुखर्जी रॉय को न केवल अपने स्कूल बल्कि अन्य संस्थानों के छात्रों के लाभार्थ स्पोटर्स सेंटर ऑफ एक्सिलेंस स्थापित करने के लिए बधाई देता हूं। खेल और शारीरिक मशक्कत शिक्षा व्यवस्था का अहम हिस्सा हैं। अब देश मे खेल बहुत लोकप्रिय हो रहे हैं और डीपीएसजी के सीओई जैसी पहल और ज्यादा नौजवानों को खेलों को जिंदगी का हिस्सा बनाने को प्रेरित करेगी। इन खिलाडिय़ों में कुछ वैश्विक मंच पर खेलों मेंं नाम करने को प्रेरित होंगे।’

मदन लाल बल्लेबाजी करते हुए।

डीपीएसजी, मेरठ रोड, सीओई फॉर क्रिकेट और फुटबॉल में हिस्सा लेने के इच्छुक छात्र ट्रायल के लिए
क्रिकेट : 9810811131 या 9871737 पर
फुटबॉल: 874297665 पर संपर्क कर सकते हैं

मदन लाल फुटबॉल को किक लगाते हुए।