मैं भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य बनना चाहती हूं : मुमताज

  • मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत की नीली जर्सी में बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखूंगीं
  • हमारी टीम जूनियर विश्व कप में पदक जीतती तो ज्यादा खुशी होती

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : अपने जीवट से अभावों पर पार पा देश की सर्वश्रेष्ठï उदीयमान तेज तर्रार स्ट्राइकर के रूप में खुद को स्थापित करने वाली मुमताज खान को एफआईएच की 2021-22 की महिला राइजिंग स्टार के लिए अवॉर्ड के लिए नामित किया गया है। लखनउ के तोपमान खाना बाजार में रेहड़ी पर सब्जी बेचने वाले हफीज खान और कैसर जहां की पांच बेटियों में से एक मुमताज खान ने भारत की जूनियर हॉकी टीम के लिए अपनी हॉकी की कलाकारी दिखा अब सीनियर टीम में जगह बनाने की ओर कदम बढ़ाए हैं। मुमताज खान ने भारत के लिए हाल ही में दक्षिण अफ्रीका में सम्पन्न एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में मलयेशिया के खिलाफ हैट-ट्रिक जमाने सहित सबसे ज्यादा आठ गोल किए। मुमताज की हॉकी की कलाकारी के बावजूद भारत की टीम दक्षिण अफ्रीका में जूनियर हॉकी विश्व कप में इंग्लैंड के खिलाफ बहुत छोटी गलतियों के चलते कांस्य पदक मैच में हार चौथे स्थान पर रही थी। 2018 में ब्यूनर्स आयर्स में यूथ ओलंपिक में भी मुमताज ने जब अपने शहर लखनउ के मिजाज की नफासत हॉकी मैदान पर दिखाकर भारत के लिए सबसे ज्यादा गोल कर उसे रजत पदक जिताया तब प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने उन्हें बधाई दी थी।

मुमताज खान ने कहा, ‘एफआईएच की 2021-22 की महिला राइजिंग स्टार के लिए अवॉर्ड के लिए नामित किए जाने पर मैं बेहद खुश हूं। अपने करियर के शुरू में इस अवॉर्ड के लिए नामित किया जाना मेरे लिए बहुत बड़ा क्षण है। यह उपलब्धि मेरी नहीं बल्कि पूरी टीम के प्रयास की है। इस तरह की पहचान बहुत प्रेरक है। 2022 का एफआईएच जूनियर महिला हॉकी विश्व कप बेशक बहुत मुश्किल टूर्नामेंट था लेकिन हमारी टीम इसमें बढिय़ा खेली। मैं इस बात से बहुत खुश हूं कि मैंने इसमें बहुत गोल किए। मैं और ज्यादा खुश होती यदि हमारी टीम जूनियर महिला हॉकी विश्व कप में पदक जीतती । मैं अब भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य बनना चाहती हूं। भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य बनने के लिए मुझे निरंतर कड़ी मेहनत करने के साथ अपना सर्वश्रेष्ठï खेल दिखाना होगा। भारतीय सीनियर महिला हॉकी टीम की नियमित सदस्य बनने के अपने लक्ष्य को पाने और टीम को मैच और पदक जिताने में कोई कसर नहीं छोड़ूंगी। मुझे पूरी उम्मीद है कि भारत की नीली जर्सी बढिय़ा प्रदर्शन जारी रखूंगी।Ó