ओवल 2023 में और लॉडर्स 2025 में आईसीसी वर्ल्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल की मेजबानी करेंगे

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : 2023 का आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) का फाइनल ओवल में और इसके 2025 के संस्करण का फाइनल लॉडर्स में खेला जाएगा। इसकी तारीखों की घोषणा बाद में की जाएगी। इसकी पुष्टि अंतर्राष्ट्रीय क्रिकेट परिषद(आईसीसी) ने बुुधवार को की। आईसीसी के मुख्य कार्यकारी ज्यॉफ अलडाइस ने कहा, ‘हमें ओवल में अगले साल यानी 2023में आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करते हुए बहुत खुशी हो रही है। ओवल में क्रिकेट की स्मृद्ध विरासत के साथ इसके लिए गजब का माहौल भी है। ऐसे में ओवल अगले साल के क्रिकेट कैलंडर के अहम फाइनल के लिए सबसे उपयुक्त है। इसके बाद हम 2025 में ं आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल लॉडर्स में आयोजित करेंगे। भारत और न्यूजीलैंड बीते बरस साउथम्पटन में खेला गया आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप फाइनल खासा रोचक रहा था। मुझे पूरा विश्वास है कि अब दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाहें बेताबी से अगले साल यानी 2023 में होने वाले आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप का फाइनल पर लगी होंगी। मंै आईसीसी की ओर इंग्लैंड और वेल्स क्रिकेट बोर्ड (ईसीबी), सरे काउंटी क्रिकेट क्लब और मेरिलीबोन क्रिकेट क्लब (एमसीसी) का उनके समर्थन के लिए का आभार जताना चाहूंगा।’

सरे काउंटी क्रिकेट क्लब के सीईओ स्टीव एलवर्दी ने कहा, ‘ हमारे लिए यह वाकई बड़े सम्मान की बात है ओवल को 2023 की आईसीसी वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप (डब्ल्यूटीसी) फाइनल की मेजबानी के लिए चुना गया। दुनिया की दो श्रेष्ठï टीमों को दक्षिण लंदन में फाइनल में खेलते देखना वाकई शानदार अवसर होगा। अगले साल ओवल मे गर्मियों में बेहतरीन क्रिकेट देखने का मौका है और यह फाइनल वाकई इसका शानदार हिस्सा होगा।’

एमसीसी के मुख्य कार्यकारी और सचिव गए लेवेंडर ने कहा, ‘हम बेहद खुश हैं कि लॉडर्स 2025 में वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप की मेजबानी करेगा। हमारे लिए शानदार खबर है कि आईसीसी ने वल्र्ड टेस्ट चैंपियनशिप के अगले दो फाइनल की मेजबानी के लिए लंदन को चुना है। दोनों ही मैदान फाइनल के लिए सबसे उपयुक्त मैदान हैं।’