हमारा प्रदर्शन हमारे टीम के अच्छे तालमेल को दर्शाता है: नेहा गोयल

हम आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर नतीजों की ओर बढ़ रहे हैं

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : चतुर मिडफील्डर नेहा गोयल का मानना है कि भारतीय महिला हॉकी टीम का हाल ही में बर्मिघम राष्टï्रमंडल खेलों में कांसा जीतना भविष्य के अच्छे नतीजों की ओर एक कदम है। नेहा ने बेहद गुरबत और अभावों से पा भारत की पूर्व कप्तान प्रीतम सिवाच के मार्गदर्शन में अपने हॉकी कौशल को निखार खुद को देश की बेहतरीन मिडफील्डर के रूप में स्थापित किया है।

भारतीय महिला हॉकी टीम के सकारात्मक पक्ष की बाबत नेहा ने कहा, ‘हमारी भारतीय टीम ने पिछले दो बरस में दुनिया की शीर्ष टीमों के खिलाफ लगातार बढिय़ा प्रदर्शन किया है। मेरा मानना है कि हमारी टीम में ज्यादातर को अच्छा अंतर्राष्टï्रीय अनुभव मिल रहा है। मैच में मुश्किल स्थिति से निपटने सेे हमारी टीम और मजबूत हुई है। हमारा प्रदर्शन हमारे टीम के अच्छे तालमेल को दर्शाता है। हम आने वाले टूर्नामेंटों में बेहतर नतीजों की ओर बढ़ रहे हैं। ।फिलहाल हमारी टीम साई बेंगलुरू में है और दिसंबर में होने वाले एफआईएच नेशंस कप की तैयारी में जुटी है। साई परिसर में बहुत बढिय़ा माहौला। दोनों भारतीय टीमें अैर जूनियर टीमें बेंगलुरू में साई परिसर में पसीना बहा रही हैं। हम खुशकिस्मत है कि सकारात्मकता का माहौल है। दोनों टीमें एक दूसरे का बेहतर प्रदर्शन को प्रेरित करती है।’

वह कहती हैं, ‘बेशक कुछ मैचों में नतीजे हमारे हक में नहीं रहे। हमने इसकी निराशा को भुला कर सकारात्मक नतीजे पाने के लिए मेहनत की है। महिला हॉकी विश्व कप में चीजें हमारे पक्ष में नहीं रही। हम महिला विश्व कप में मेजबान स्पेन से क्रॉसओवर में मात्र एक गोल से हारे। यह हमारी टीम की ताकत ही थी हम इस झटके से उबरने में कामयाब रहे । हममें से हर किसी ने खुद से यही कहा कि हर मैच नया आगाज होता है। हम आखिर क्षण तक बेहतर नतीजे के लिए संघर्ष कर सकते हैं। इस सोच से ही हमें राष्टï्रमंडल खेलों में ऑस्ट्रेलिया से हारने के बाद वापसी करने में मदद मिली।’