- उपविजेता को 8 लाख डॉलर,कुल इनामी राशि 56 लाख डॉलर,
- सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों को चार-चार लाख डॉलर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : अंतर्राष्टï्रीय क्रिकेट काउंसिल (आईसीसी ) ने शुक्रवार को दुबई में घोषणा की मेलबर्न(ऑस्ट्रेलिया) में 13 नवंबर को खेले जाने वाले आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप के विजेता को इनाम के रूप 16 लाख डॉलर( भारतीय रुपयों में करीब साढ़े 12 करोड़ रुपये) मिलेंगे। इस विश्व कप में कुल इनामी राशि 56 लाख डॉलर(भारतीय रुपयों में 45 करोड़ रुपयों) से अधिक की है।
उपविजेता को आठ लाख डॉलर(भारतीय रुपयों में करीब साढ़े छह करोड़ रुपये) और सेमीफाइनल में हारने वाली दोनों टीमों चार-चार लाख डॉलर(करीब सवा तीन-तीन करोड़ रुपये) मिलेंगे। ऑस्ट्रेलिया में 16 अक्टूबर से सात अलग-अगल स्थानों पर शुरू हो रहे इस टी-20 विश्व कप में कुल 45 मैच खेले जाएंगे। इस विश्व कप में इनामी राशि के लिए आईसीसी पुरुष टी-20 विश्व कप 2021 के ढांचे को ही अपनाया गया। भारत, सुपर 12 चरण में हार कर बाहर होने वाली आठ टीमों को समान रूप से 70-70 हजार डॉलर (करीब 56-56 लाख रुपये से कुछ ज्यादा) मिलेगी। सुपर 12 चरण मे सभी 30 मैचों में हर मैच जीतने पर 40 -40 हजार डालर (करीब 32 -32लाख रुपये से अधिक) मिलेंगे। भारत, पाकिस्तान,बांग्लादेश,दक्षिण अफ्रीका, ऑस्ट्रेलिया, न्यूजीलैंड, इंग्लैंड व अफगानिस्तान की टीमें अपना अभियान सीधे सुपर 12 से शुुरू करेंगी।
पहले दौर में भी जीत के लिए यही ढांचा होगा। पहले दौर में जीतने वाली सभी 12 टीमों को समन रूप से 40-40 हजार डॉलर ((करीब 32 -32लाख रुपये से अधिक)मिलेगी। जो चार टीमें पहले ही दौर में हार कर बाहर हो जाएंगी उन्हेें समान रूप से 40-40 हजार डॉलर ((करीब 32 -32लाख रुपये से अधिक) मिलेंगे।
श्रीलंका, नामिबिया, नीदरलैंड, श्रीलंका, संयुक्त अरब अमीरात(यूएई), आयरलैंड,स्कॉटलैंड, वेस्ट इंडीज, जिम्बाब्वे कुल आठ टीमें अपना अभियान पहले दौर से शुरू करेंगी। सबसे ज्यादा दो बार टी-20 विश्व कप जीतने वाली वेस्ट इंडीज और एक बार चैंपियन रही श्रीलंका अपने अपने ग्रुप में विजेता और उपविजेता रहकर ही सुपर 12 में जगह बना पाएंगी। पहले दौर की इन आठ टीमों चार -चार टीमों के दो ग्रुप ए और बी में बांटा गया है। ग्रुप ए और ग्रुप की विजेता और उपविजेता टीमें सुपर12 में सीधे सुपर 12 में जगह बनाने वाली टीमों के साथ होंगे। सुपर 12 में कुल 12 टीमों को छह-छह टीमों के ग्रुप 1 और ग्रुप 2 में बांटा गया है। ग्रुप 1 और ग्रुप 2 की विजेता और उपविजेता टीमें सेमीफाइनल खेलेंगी।