हमारे अंगने में तुम्हारा क्या काम है?

विनोद तकिया वाला

हमारे अँगाना में तुम्हारा क्या का काम जो है नाम वाला वही तो बदनाम है। यह बोल हिन्दी फिल्म आप ने अवश्य ही सुना
होगा लैकिन मै यह किसी हिंदी फिल्म के गीत या उनके विषय में चर्चा करने वाला हूं बल्कि भारतीय राजनीति घटना क्रम में हाल में बिहार की राजनीति को प्रभावित करने वाले संदर्भ में करने वाला है। आप याद होगा कि कुछ दिन पूर्व केन्द्रीय गृह मंत्री अमित शाह बिहार राज्य के दौरे पर गये थे। इसी क्रम में गिरिराज सिंह केन्द्रीय मंत्री को अमित शाह की बैठक में जाने से रोका गया जिससे गिरिराज सिंह उल्टे पाव अपनी गाड़ी से वापस लौटे गए । यह बकाया केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमजीएम स्थित कार्यक्रम स्थल में बिना पास के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। एमजीएम के गेट नम्बर 2 में वीआईपी को प्रवेश की एंट्री थी।
बिहार के किशनगंज में हुई बीजेपी नेताओं की बैठक में शामिल होने के लिए जा रहे गिरिराज सिंह को सुरक्षाकर्मियों ने गेट पर रोक दिया। इस पर केंद्रीय मंत्री गिरिराज आग बबूला हो गए और सुरक्षाकर्मियों पर बरस पड़े। बाद में नाराज होकर वे सर्किट हाउस लौट गए। बाद में बीजेपी प्रदेशाध्यक्ष संजय जायसवाल, पूर्व डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद समेत अन्य नेताओं ने उन्हें मनाया और फिर गिरिराज बैठक में शामिल हुए।

गृह मंत्री अमित शाह किशनगंज की माता गुजरी यूनिवर्सिटी में शुक्रवार को पहुंचे। यहां मेडिकल कॉलेज में बीजेपी सांसद, विधायकों और विधान पार्षदों के साथ शाम में अहम बैठक आयोजित की गई। केंद्रीय मंत्री गिरिराज सिंह भी जब अपनी गाड़ी से बैठक में शामिल होने पहुंचे तो सुरक्षाकर्मियों ने उन्हें गाड़ी के साथ अंदर जाने से रोक दिया। गिरिराज गुस्सा हो गए और फिर सर्किट हाउस लौट गए। बाद में बीजेपी के वरिष्ठ नेताओं ने उन्हें मनाया और गिरिराज बैठक में शामिल हुए। इतना ही नही
राधामोहन सिंह भी गेट से पैदल गए बता दें कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह के एमजीएम स्थित कार्यक्रम स्थल में बिना पास के किसी को अंदर जाने की अनुमति नहीं थी। एमजीएम के गेट नम्बर 2 में वीआईपी को प्रवेश की एंट्री थी। सुरक्षा इतनी कड़ी थी कि पूर्व केंद्रीय राज्य मंत्री राधामोहन सिंह की गाड़ी को भी सुरक्षा कर्मियों ने गेट के बाहर रुकवा दिया। इसके बाद इन्हें पैदल ही गेट के अंदर जाना पड़ा।

अमित शाह का सीमांचल में दूसरा दिन,आज नेपाल बॉर्डर पर एसएसबी कैंप गये ।

वहीं कई मंत्रियों के सिर्फ एक वाहन के प्रवेश की अनुमति दी गई। उनके एस्कॉर्ड वाहनों को अंदर नहीं जाने दिया गया। पूर्व केंद्रीय कानून मंत्री रविशंकर प्रसाद, पूर्व डिप्टी सीएम सुशील मोदी, राज्यसभा सांसद राकेश सिन्हा, नेता प्रतिपक्ष विजय कुमार सिन्हा, पूर्व डिप्टी सीएम रेणु देवी ने भी इसी गेट से प्रवेश किया था ।

हमारे अँगने मे तुम्हारा क्या काम है यहाँ पर शत प्रतिशत चरितार्थ होती है।

खैर मुझे क्या,मै आप से यह कहते हुए विदा लेते है – ना ही काहूँ से दोस्ती।

ना ही काहूँ से बैंर ॥
खबरी लाल तो,
मांगे सबकी खैर ॥
फिर मिलेगे तीरक्षी नजर से तीखी खबर के संग
तब तक के लिए अलविदा
नवरात्रि के शुभ कामनाएँ