रविवार दिल्ली नेटवर्क
दिल्ली के ऐतिहासिक लालकिले मैदान में आयोजित विश्व प्रसिद्ध लव-कुश रामलीला में देश दुनिया के दिग्गज रोजाना प्रभु श्रीराम की लीलाओं के अद्भुत व आलौकिक मंचन का आनंद व आशीर्वाद लेने आते रहते हैं। इसी क्रम में अपनी लेखनी से देश के विभिन्न ज्वलंत मुद्दों को दमदार ढंग से उठाने वाले वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार त्यागी का दिल्ली के लालकिले मैदान की बेहद प्राचीन लव-कुश रामलीला में पहुंचने पर स्वागत किया गया। वरिष्ठ पत्रकार दीपक कुमार त्यागी को लव-कुश रामलीला कमेटी के अध्यक्ष अर्जुन कुमार व चैयरमेन पवन गुप्ता और लीला में भगवान शिव व सुग्रीव का किरदार निभा रहे दिग्गज अभिनेता मनीष चतुर्वेदी आदि ने पटका पहनाकर स्वागत किया और इस अवसर पर उनको राम दरबार का प्रतीक चिन्ह भेंट किया गया। दीपक कुमार त्यागी ने सम्मान देने के लिए लव-कुश रामलीला कमेटी का तहेदिल से आभार व्यक्त करते हुए कहा कि भव्य व विशाल बेहद शानदार आयोजन के लिए लव-कुश रामलीला कमेटी के समस्त ट्रस्टी व अन्य सहयोगी बधाई के पात्र है। दीपक कुमार त्यागी कहते है कि प्रभु श्रीराम का नाम दिल से जपने मात्र से ही मनुष्य के जीवन से अंधकार की गहरी काली छाया दूर हो जाती है, उन्होने कहा कि आज समय की मांग है कि देश व समाज के हित में हम सभी लोगों को मर्यादा पुरुषोत्तम भगवान श्रीराम के उच्च आदर्शों व उनके दिखाए मार्ग पर चलना चाहिए, क्योकि आज जिस तेजी के साथ कुछ लोगों का चारित्रिक पतन होकर समाज को परेशान करने वाले अपराध व अत्याचार बढ़ रहे है, उस स्थिति में प्रभु श्रीराम का चरित्र हमें सत्कर्म करने की प्रेरणा देते हुए, हमारा व हमारी पीढ़ियों को एक उच्च जीवन पथ पर चलने का सही मार्ग दिखाता है।
रामलीला का मंचन देखने के दौरान दीपक कुमार त्यागी ने रामलीला से जुड़े हुए विभिन्न कलाकारों व अन्य सहयोगियों से रामलीला मंचन से जुड़े हुए विभिन्न पहलुओं पर लंबी चर्चा भी की।