- शैफाली और स्मृति की सलामी जोड़ी ने 12 ओवर में जोड़े 96 रन
- भारत का पांच मैचों में चौथी जीत से सेमीफाइनल में स्थान लगभग तय
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : नौजवान विस्फोटक सलामी बल्लेबाज शैफाली वर्मा (55 रन, दो छक्के, 5 चौके ,2/10) के बेहतरीन ऑलराउंड खेल से भारत ने मौजूदा चैंपियन मेजबान बांग्लादेश को टी-20 महिला एशिया कप क्रिकेट मैच में सिलहट में शनिवार को 59 रन से करारी शिकस्त दी। भारत ने पांच मैचों में चौथी जीत के साथ सेमीफाइनल में स्थान लगभग पक्का कर लिया। भारत की महिला टीम ने इस जीत से पाकिस्तान के हाथों शुक्रवार की हार का गम बहुत हद तक दूर कर दिया। भारत के लिए इस जीत के साथ पिछले काफी समय से रनों के लिए जूझ रही शैफाली का बेहतरीन अद्र्बशतक के रंग में लौटना बहुत सुखद रहा।
कार्यवाहक कप्तान स्मृति मंधाना(47 रन, 38 गेंद छह चौके) और मैच की सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी रही शैफाली वर्मा की सलामी जोड़ी की 12 ओवर में 96 रन की तूफानी भागीदारी तथा जेमिमा रॉड्रिग्ज की मैच के मिजाज के मुताबिक पांच चौकों की मदद से खेली नॉटआउट 35 रन की बेशकीमती पारी की बदौलत भारत ने टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करते हुए 20 ओवर में पांच विकेट 159 रन का चुनौतीपूर्ण स्कोर बनाया। जवाब में बड़े स्कोर को पार करने के दबाव में ओपनर फरगना हक (30 रन,40 गेंद, तीन चौके),मुर्शिदा खातून (21, 25गेंद, 2 चौके) और कप्तान विकेटकीपर बल्लेबाज निगार सुलताना (36रन, 29 गेंद, पांच चौके) की उपयोगी पारियों के बावजूद बांग्लादेश की टीम निर्धारित 20 ओवर में सात विकेट पर 100 रन ही बना सकी और मैच हार गई। ऑफ स्पिनर दीप्ति शर्मा (2/13) , शैफाली वर्मा र्210) व स्नेह राणा(1/17) व रेणुका सिंह (1/22) भारत की सफल गेंदबाज रहीं।
इससे पहले नियमित कप्तान हरमनप्रीत सिंह के हल्की चोट के नहीं खेलने पर भारत की कप्तान की जिम्मेदारी संभालने वाली स्मृति मंधाना का टॉस जीत कर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला ठीक रहा। स्मृति और शैफाली की सलामी जोड़ी ने जैसा तूफानी आगाज कर जब शुरू के 10 ओवर में 91 रन जोड़ दिए तो तब लगा कि भारत 200 रन के करीब पहुंच जाएगा। पहले स्मृति के शैफाली के साथ रन लेने में गफलत के चलते 12 वें ओवर में रन आउट होने और तीन ओवर बाद शैफाली के बांग्लादेश की सबसे कामयाब लेग स्पिनर रुमाना अहमद (3/27) की गेंद को स्विच हिट करने के बोल्ड होने के बाद भारत ने 11 रन और जोड़ पहले ऋचा घोष (8) और फिर किरण प्रभु नवगरे (0) के विकेट भी 17 वें ओवर में खो दिए और उसका स्कोर चार विकेट पर 125 रन हो गया। जेमिमा ने अनुभवी दीप्ति शर्मा (10 रन, 5 गेंद, 1 छक्का) के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 29 रन जोड़ भारत के स्कोर को 154 रन पर पहुंचाया था कि तभी दीप्ति के खातून की गेंद पर अख्तर को कैच से तीन गेंद के बाकी रहते यह भागीदारी टूटी।
‘यह हमारा बेहतरीन टीम प्रदर्शन था’
‘पाकिस्तान के खिलाफ पिछले मैच में अपने खेल से हम निराश थी। मुझे अपनी टीम की लड़कियों के बांग्लादेश के खिलाफ मैच में खेल पर फख्र है। यह हमारा बेहतरीन टीम प्रदर्शन था। शैफाली ने शुरू में बढिय़ा बल्लेबाजी की और जेमी पारी के आखिर में बढिय़ा खेली। दीप्ति जिस अंदाज में पांच खेली वह मुझे अच्छा लगा। हमारी गेंदबाजों ने इकाई के रूप में बढिय़ा प्रदर्शन किया। हम कसी हुई गेंदबाजी कर बांग्लादेश की बल्लेबाजों को गलती पर बाध्य करना था। सिलहट की पिच पर तेज गेंदबाजों के लिए विकेट चटकाना आसान नहीं थी। हमारी सभी गेंदबाजों ने बढिय़ा गेंदबाजी की।’
-जेमिमा रॉड्रिग्ज, भारत की कार्यवाहक कप्तान
‘ लंबे समय बाद अद्र्धशतक जड़ खुश हूं’
‘मैंने हमेशा यही सोचा है कि टीम मुझसे क्या अपेक्षा करती है और मैं हमेशा उसके लिए तैयार भी रहती हूं। मैंने सही जगह गेंदबाजी करने की सोची। बल्लेबाजी करते समय गेंद बहुत नीचे रह रही थी और और इसलिए स्ट्रोक खेलना मुश्किल था। मैंने बहुत मेहनत की। मैं खुश हूं कि मैं लंबे समय बाद मैं अपना अद्र्धशतक जडऩे में कामयाब रही।Ó
-शैफाली वर्मा, मैच की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी
‘हमने पॉवरप्ले उसके बाद अच्छी गेंदबाजी नहीं की’
‘हमने पॉवरप्ले उसके बाद अच्छी गेंदबाजी नहीं की । हमने बहुत ज्यादा ढीली गेंदें की और भारत की बल्लेबाजों ने उन पर जमकर प्रहार किए। शुरू के दस ओवर के बाद हमने बेशक भारत पर लगाम लगाई लेकिन हमारी प्रमुख गेंदबाजों ने ठीक गेंदबाजी नहीं की। हम अपने बैटिंग पॉवरप्ले का भी भी लाभ यही हमें महंगा पड़ा।’
-निगार सुलताना, बांग्लादेश की कप्तान