खुश हूं कि हमें हर मैच में मैच जिताउ खिलाड़ी मिल रही हैं: हरमनप्रीत कौर

  • हम महज एक-दो खिलाडिय़ों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे
  • हमने एशिया कप के दौरान बहुत संयोजनों को आजमाया

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली :  हरमनप्रीत कौर की निगाहें अपनी कप्तानी में भारत को श्रीलंका के खिलाफ सिलहट(बांग्लादेश) में शनिवार को एसीसी टी-20 महिला एशिया कप क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल में जीत दिला कर चैंपियन बनाने पर लगी हैं। हरमनप्रीत को इस बात का मलाल है कि चार बरस पहले क्वालांलपुर में बतौर कप्तान बेहतरीन प्रदर्शन कर टूर्नामेंट की सर्वश्रेष्ठï खिलाड़ी बनने के बावजूद वह छह बार के चैंपियन भारत को बेहद करीबी फाइनल में बांलादेश के खिलाफ जीत दिलाने में कामयाब नहीं हो सकी थीं। हरमनप्रीत भारत के श्रीलंका के खिलाफ फाइनल की पूर्व संध्या पर कहा, ‘ हम इंग्लैंड के दौरे से दौरे से लौटने के बाद जब सिलहट(बांग्लादेश) पहुंचे तो अपनी योजना बदलनी पड़ी। अच्छी बात यह रही कि हमारी सभी खिलाड़ी इस चुनौती के लिए तैयार थी।हमें श्रीलंका के खिलाफ एशिया कप में अपने पहले मैच में खेलने उतरने से पूर्व मात्र एक अभ्यास सत्र मिला। हमारी टीम ने खुद को जल्द हालात के मुताबिक ढाल कर बताया कि हम बतौर टीम कितने मजबूत है। हमारी टीम ने जज्बा दिखाया और टीम की बैठक में इसकी मैंने सराहना की। हम अपनी क्रिकेट का लुत्फ उठा रही है। जब हम बांग्लादेश पहुंचे तो तो हमने इस बाबत चर्चा की हमे अलग-अलग मैच जिताउ खिलाड़ी चाहिए। हम महज एक-दो खिलाडिय़ों पर निर्भर नहीं रहना चाहते थे। हम चाहते थे कि हमारी टीम की हर खिलाड़ी अपने खेल का स्तर उंचा उठाए और टीम को मैच जिताए। मैं खुश हूं कि हमें हर मैच में मैच जिताउ खिलाड़ी मिल रही हैं।Óजहां तक श्रीलंका की बात है तो मैं कहूंगी कि यह एक ऐसी टीम है जो आखिरी गेंद तक हार नही मानती हैं। उन्होंने गजब की जीवट दिखाया है। जब भी कोई टीम बढिय़ा खेलती है तो आप भी उससे सीखते हैं। हमने एशिया कप के दौरान बहुत संयोजनों को आजमाया। अगले साल के शुरू में दक्षिण अफ्रीका में टी-20 विश्व कप खेला जाना है। ऐसे में एशिया कप हमारे लिए अपनी खिलाडिय़ों को आजमाने का अच्छा मंच था। हमने मौके को जिस तरह भुनाया है उससे में खुश हूं। यह टूर्नामेंट एक ऐसा मंच है जहां आप खुद की हद को जांच सकते हैं। आप जान सकते हैं कि आप भविष्य में किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं। यह टूर्नामेंट एक ऐसा मंच है जहां आप खुद की हद को जांच सकते हैं। आप जान सकते हैं कि आप भविष्य में किस तरह की क्रिकेट खेलना चाहते हैं।

‘भारत टूर्नामेंट जीतने का दावेदार है’

‘भारत टूर्नामेंट जीतने का दावेदार है। बतौर कप्तान मैं फाइनल को लेकर किसी तरह का दबाव नहीं लेना चाहती। जो भी टीम अच्छी क्रिकेट खेलेगी और दिन विशेष यानी फाइनल में कम गलतियां करेगी वही जीत सकती है। हमें अपनी योजना पर काबिज रहना होगा। हम 14 बरस से एशिया कप के फाइनल में नहीं खेले हैं। हमारे पास शनिवार को फाइनल में खेलने का मौका है। हम अच्छी क्रिकेट खेलना चाहते हैं क्योंकि हमारे घर यानी श्रीलंका में हमारे प्रशंसकों और मीडिया की निगाहें हमारे खेल पर रहेगी।

-चामरी अट्टापट्टू ,श्रीलंका की कप्तान