हमें इस बार टी-20 विश्व कप जीतना है तो बहुत कुछ सही करना होगा: रोहित शर्मा

  • पाक के खिलाफ लिए ठंडे दिमाग से खेलना होगा
  • मैच में शांत रहे तो हम मनमाफिक नतीजा पा सकते हैं
  • अभी से सेमीफाइनल और फाइनल की बाबत नहीं सोच सकते
  • आगे जिस भी टीम के खिलाफ खेलना है उस पर ध्यान की जरूरत
  • ऑस्ट्रेलिया में चुनौती अलग , खुद को स्थितियों के मुताबिक ढालना

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा मौजूदा भारतीय क्रिकेट टीम के इकलौते ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि अब तक हुए सभी आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में भारत के लिए खेल चुके हैं। रोहित भारत की 2007 में महेंद्र सिंह धोनी की अगुआई में दक्षिण अफ्रीका में पहला टी-20 क्रिकेट विश्व कप जीतने वाली टीम के सदस्य थे। रोहित के साथ दिनेश कार्तिक मौजूदा भारतीय टीम के अकेले ऐसे खिलाड़ी हैं जो कि पहले टी-20 विश्व कप में खेले थे। ऑस्ट्रेलिया में शुरू हो चुका मौजूदा टी-20 विश्व कप बहुत मुमकिन है रोहित और कार्तिक का दोनों का ही आखिरी हो। 2011 में अपने घर में वन डे विश्व कप जीतने के बाद कई बार खिताब का दावेदार होने के बाद से भारत ने न तो वन डे और न ही टी-20 विश्व कप जीता है। 2021 में यूएई में बदकिस्मती से भारत टी-20 विश्व कप के नॉकआउट में पहुंचने में नाकाम रहा था।

भारत के कहमें इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप जीतना है तो बहुत कुछ सही करना होगाप्तान रोहित शर्मा ने बीसीसीआई टीवी से बातचीत में कहा , ‘बेशक हमें अब टी-20 विश्व कप जीते लंबा वक्त हो चुका है। हमारा मकसद भी इस बार खिताब जीतना ही है। हमें इस बार ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप जीतना है तो बहुत कुछ सही करना होगा। ऐसे में एक समय केवल एक चीज की बाबत सोचेंगे। हम बहुत आगे की नहीं सोच सकते । हम अभी से सेमीफाइनल और फाइनल की बाबत नहीं सोच सकते। आपको आगे जिस भी टीम के खिलाफ खेलना है उस पर ध्यान लगाने की जरूरत है। आपको हर टीम के खिलाफ सही ढंग से तैयारी कर अपना सर्वश्रेष्ठï देने की कोशिश कर सही दिशा में आगे बढऩे की बाबत सोचने की जरूरत है।’

भारत 2021 में यूएई में पिछले संस्करण की तरह इस बात ऑस्ट्रेलिया में भी टी-20 विश्व कप में अपने अभियान का आगाज पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को सुपर 12 मैच से करेगा। दोनों चिर प्रतिद्वंद्वियों के बीच इस मैच को लेकर दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमियों की निगाह रहेंगी। रोहित शर्मा ने कहा, ‘बतौर खिलाड़ी हमारे लिए भी पाकिस्तान के खिलाफ यह मैच एक बड़ा मैच है क्योंकि हम इस टी-20 विश्व कप में अपना अभियान इसी मैच से शुरू करेंगे। हमारी टीम को पाकिस्तान के खिलाफ इस मैच में अपने मनमाफिक नतीजा पाने के लिए ठंडे दिमाग से खेलना होगा। हमें सहज रहकर खेलना होगा। हमें ध्यान इस बात पर लगाना होगा कि बतौर क्रिकेटर निजी तौर पर हमें क्या करने की जरूरत है क्योंकि यही अहम रहना वाला है। यदि टीम में बतौर खिलाड़ी हम निजी तौर पर मैच के दौरान शांत रहे तो हम बेशक मनमाफिक नतीजा पा सकते हैं।’

उन्होंने कहा, ‘मैं इस टी-20 विश्व कप में भारत की कप्तान नियुक्त किए जाने पर खासा रोमांचित हूं। हमारे खिलाड़ी भी वेस्टर्न ऑस्ट्रेलिया इलेवन और मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अभ्यास मैच खेल कर खुद को हालात के मुताबिक ढाल कर खासे उत्साह से भरे हैं। हमारी टीम अपने घर में मौजूदा चैंपियन ऑस्ट्रेलिया और दक्षिण अफ्रीका से टी-20 सीरीज जीत कर ऑस्ट्रेलिया में टी-20 विश्व कप खेलने पहुंची है। ऑस्ट्रेलिया में चुनौती अलग होगी। हमारे लिए अहम होगा खुद को स्थितियों के मुताबिक ढालना। हमारे कई खिलाड़ी इससे पहले कभी ऑस्ट्रेलिया नहीं आए है और हम इसीलिए जल्दी ऑस्ट्रेलिया आना चाहते थे जिससे कि वह खुद को हालात के मुताबिक ढाल सके। हमारे लिए हालात चुनौतीपूर्ण होंगी। जब मैंने टीम को संभाला तो हमारे सभी खिलाड़ी खासे रोमांचित थे।