- अफरीदी के फिट होने से पाक का सिरदर्द दूर
सत्येन्द्र पाल सिंह
नई दिल्ली : रोहित शर्मा की अगुआई में भारतीय टीम ऑस्ट्रेलिया में आईसीसी टी-20 क्रिकेट विश्व कप में सुपर 12 में अपने अभियान का आगाज चिर प्रतिद्वंद्वी पाकिस्तान के खिलाफ रविवार को मैच खेल करेगी। दोनों ही चिर प्रतिद्वंद्वी टीमें अपने अभियान का आगाज दमदार ढंग से करना चाहेंगी। दुनिया भर के क्रिकेट प्रेमी भारत और पाकिस्तान के बीच खेले जाने वाले मैच को लेकर खासे रोमांचित हैं। साथ ही क्रिकेट समीक्षकों के बीच दोनों टीमों की रणनीति व गेंदबाजी और बल्लेबाजी संयोजन को लेकर खासी बहस पहले ही शुरू हो गई है। पहले संस्करण के चैंपियन भारत की निगाहें पाकिस्तान से पिछले टी-20 विश्व कप की हार का हिसाब चुकता करने के साथ डेढ़ दशक बाद फिर खिताब अपने नाम करने पर लगी हैं।
भारत के पूर्व सर्वकालीन महानतम सलामी बल्लेबाज और कमेंटेटर सुनील गावसकर ने स्टार स्पोटर्स के शो क्रिकेट लाइव में कहा, ‘$ऑस्ट्रेलिया में टी-20 क्रिकेट विश्व कप में जहां तक भारत के मध्यक्रम की बात है तो मेरा मानना कि टीम के दोनों विकेटकीपर बल्लेबाज ऋषभ पंत और दिनेश कार्तिक रंग में हैं और दोनों के बीच अंतिम एकादश में जगह पाने के लिए दिलचस्प मुकाबला चल रहा है। भारत यदि ऑलराउंडर हार्दिक पांडया सहित छह गेंदबाजों के साथ उतरने का फैसला लेता है तो फिर ऋषभ पंत को मुमकिन है कि एकादश में जगह न मिले। यदि भारत पांच गेंदबाजों के साथ उतरता है तो फिर ऋषभ पंत छठे और दिनेश कार्तिक सातवें नंबर पर बल्लेबाजी करने उतर सकते हैं। इसके बाद फिर चार गेंदबाज भारत की एकादश में होंगें और ऐसा मुमकिन हो सकता है पर इसके लिए हमें अभी इंतजार करना पड़ेगा। भारत बेशक अपनी एकादश में मध्यक्रम में बाएं हाथ के बल्लेबाज को शामिल करना चाहेगा। लेकिन भारत के शीर्ष क्रम पर निगाह डालें तो शीर्ष चार पूरे रंग में हैं। ऐसे में आप खुद से अक्सर सवाल करते हैं कि तब ऋषभ पंत को कितने ओवर खेलने को मिलेंगे, तीन या चार? ऐसे में तीन चार ओवरों के लिए कार्तिक और पंत में कौन? भारतीय टीम प्रबंधन के जेहन में अंतिम एकादश के चयन को लेकरं यही सवाल होंगेे।’
सुनील गावसकर ने चोट के बाद फिट होकर पाकिस्तान की टीम में वापसी करने वाले रफ्तार के सौदागर शहीन शाह अफरीदी और पाकिस्तान के सुधरे क्षेत्ररक्षण की बाबत कहा, ‘पाकिस्तान की चिंता शहीन शाह अफरीदी की फिटनेस को लेकर ही थी। अफगानिस्तान के खिलाफ अभ्यास मैच में दो ओवर फेंक कर अफरीदी ने दिखाया कि वह अब पूरी तरह फिट हो चुके हैं और उसका एक सिरदर्द दूर हो चुका है। पाकिस्तान का क्षेत्ररक्षण भी इंग्लैंड के खिलाफ सीरीज से बेहतर दिखा। पाकिस्तान की ये चिंताए काफी हद तक दूर हो चुकी हैं। मुझे नहीं लगता कि भारत के खिलाफ रविवार को खेलते वक्त पाकिस्तान की टीम में किसी तरह का संदेह होगा।Ó