पाक के खिलाफ मैच को ले दबाव में नहीं, पर मैच चुनौतीपूर्ण होगा: रोहित शर्मा

  • पाक की गेंदबाजी मजबूत है तो हमारे पास अनुभवी बल्लेबाज हैं
  • जरूरत मैच में योजना को अमली जामा पहनाने की
  • पाक के खिलाफ एशिया कप में दो बार खेल जानी उसकी ताकत व कमजोरी
  • आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिए जरूरत बतौर टीम बेहतर प्रदर्शन की
  • मौसम अब कुछ बेहतर , हम कम ओवर के मेच के मैच के लिए भी तैयार

सत्येन्द्र पाल सिंह

नई दिल्ली : कप्तान रोहित शर्मा ने भारत के पाकिस्तान के खिलाफ मेलबर्न में रविवार को खेले जाने वाले टी-20 क्रिकेट विश्व कप में ग्रुप दो के सुपर 12 मैच की पूर्व संध्या पर कहा , ‘इस मैच को लेकर हम दबाव में नहीं हैं, लेकिन यह मैच वाकई चुनौतीपूर्ण होगा। मैं पाकिस्तान की जिस भी टीम के खिलाफ खेला वह अच्छी ही रही है। यह दिन विशेष पर निर्भर करता है कि दोनों टीमों में दिन विशेष कौन सी टीम अच्छा खेलती है। पिछले टी-20 विश्व कप में पाकिस्तान की टीम हमसे बेहतर खेली और जीतने में कामयाब रही। जहां तक पाकिस्तान के खिलाफ रविवार के मैच की बात है तो हमारे लिए अच्छी बात यह हमारे सभी 15 खिलाड़ी पूरी तरह फिट हैं और चयन के लिए उपलब्ध हैं। हमारे लिए अच्छा है कि हमने एशिया कप में पाकिस्तान के खिलाफ दो बार खेले और इससे हमें उसकी ताकत और कमजोरियों को जानने को मिल गया।’

उन्होंने कहा, ‘भले ही पाकिस्तान की ताकत उसकी मजबूत गेंदबाजी है लेकिन हमारे पास खासे अनुभवी बल्लेबाज हैं और इस लिहाज हम अच्छी स्थिति में हैं। जरूरत मैच में बल्लेबाजी और गेंदबाजी में अपनी योजना को अमली जामा पहनाने की है। अपनी फील्डिंग को भी नजरअंदाज नहीं कर सकते। हमने अपनी टीम के खिलाडिय़ों को यह भरोसा दिलाने की कोशिश की है कि वे टीम में अपनी जगह की चिंता किए बना अपना सर्वश्रेष्ठï खेल खेले। बेशक हम बहुत समय से बड़े आईसीसी टूर्नामेंट में अच्छा प्रदर्शन नहीं कर पाएं है। इसको लेकर मैं यह तो नहीं बोलूंगा कि हम दबाव में हैं। मेरा इस बात बस यही कहना है कि हमें आईसीसी टूर्नामेंट जीतने के लिएं बतौर टीम बेहतर करने की जरूरत है। मैं किसी भी टीम को दावेदार या कमजोर मानता। मैच में जरूरी है कि सकारात्मक सोच के साथ उतरें।’

रोहित शर्मा ने कहा, ‘मैं भी मेलबर्न के मौसम की बाबत सुन रहा कि यह बराबर बदल रहा है। बेशक ऐसे में टॉस अहम होगा। जब शनिवार सुबह सो कर उठा तो कमरे के पर्दे खोले तो बादल दिखे और अब हम सूरज चमकता देख रहे हैं। आप नहीं जानते कि रविवार को क्या होगा। जो चीज हमारे बस में है हम उसी की बाबत सोच रहे हैं। हम बस अच्छा अभ्यास सत्र करने के बाद आराम कर अब रविवार के मैच के लिए तैयारी बाबत ही सोच रहे हैं। हमें मेलबर्न में कम ओवर यानी 40 ओवर का मैच खेलने की सोच के साथ आना होगा। हम इसके लिए जेहनी तौर पर तैयार भी हैं। मैंने टीम के लड़कों से यही कहा भी है कि उन्हें खुद को स्थिति के मुताबिक खेलने के लिए जेहनी तौर पर तैयार रहना होगा। पूरी शिद्दत से खेलना होगा। फिर यही कहूंगा कि मौसम कैसा रहता यह तो उपर वाले के हाथ में है लेकिन हमें जेहनी तौर पर खुद को 40 ओवर की प्रतिस्पद्र्धी क्रिकेट के लिए भी तैयार रखना होगा। हाल ही में हमने ऑस्ट्रेलिया में बहुत क्रिकेट नहीं खेली है फिर भी हमें इस टी-20 विश्व कप में शिरकत करे वाले इसलिए खिलाडिय़ों के आंकड़ों को जेहन में रखना होगा। जहां तक बारिश के कारण कम ओवरों के मैच की बात है तो हमारी टीम के बहुत लड़के पहले भी इस तरह के कम ओवर के मैच खेल चुके हैं। हमारे इन लड़कों को मालूम है कि इस तरह की स्थिति में किस तरह खेलना है। हमें मेलबर्न में प्रति टीम 40ओवर के मैच के लिए जेहनी तौर पर तेयार रहना होगा। हमारी खुशकिस्मती है कि हम भारत में अपने घर में ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ बारिश के कारण मात्र आठ-आठ ओवर प्रति टीम का मैच खेल चुके हैं। हम 40 ओवरों का मैच खेलने के लिए भी जेहनी तौर पर तैयार है।’